इंडिया न्यूज़:(Sanjay Dutt On Hera Pheri 3) बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त इन दिनों फिल्मों को लेकर काफी चर्चाओं में चल रहे हैं। शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में तो नजर आयेंगे ही साथ में उनकी एंट्री अब फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में भी हो गई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म मे संजय दत्त एक खास रोल निभाने वाले है इस बात पुष्टि बॉलीवुड खलनायक ने खुद की है।

  • हेरा फेरी 3 को लेकर संजय दत्त क्या कहा?
  • संजय दत्त निभायेंगे अंधे डान का किरदार
  • कई फिल्मों में नजर आयेंगे संजय दत्त

हेरा फेरी 3 को लेकर संजय दत्त क्या कहा?

कुछ दिनो पहले संजय दत्त एक इवेंट में शामिल हुए थे जहां पर हेरा फेरी 3 को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ये एक बेहतरीन फ़्रेंचाइज़ है। मैं इसके साथ जुड़कर उस फ़्रेंचाइज़ का पार्ट बनकर बेहद अच्छा महसुस कर रहा हुं। उन्होंने आगे कहा कि फिरोज से मेरा काफी पुराना रिश्ता है। और अक्षय, सुनील अन्ना और परेश रावल जी के साथ काम करना मुझे बहुत अच्छा लगता है ।

संजय दत्त निभायेंगे अंधे डान का किरदार

बता दें कि फिल्म हेरा फेरी 3 शुटिंग के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म की घोषणा होने के बाद संजय दत्त ने फिल्म को लेकर अपना पछ पहले ही मीडिया के सामने रख दिया है। जब एक इंटरव्यू में संजय दत्त से पुछा गया कि क्या वह हेरा फेरी 3 में अंधे विलेन की भुमिका निभायेंगें तो इस पर संजय दत्त ने जवाब में हां कहा था। मालूम हो कि फिल्म हेरा फेरी 3 को फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके निर्देशन फरहाद सामजी करे हैं। देश के अलावा इस फिल्म की शूटिंग लॉस एंजिल्स, अबु धाबी और दुबई में की जाएगी।

कई फिल्मों में नजर आयेंगे संजय दत्त

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ के अलावा संजय दत्त लोकेश कनगराज की फिल्म लियो में मुख्य रोल में नजर आयेंगे, इस फिल्म का लीड रोल विजय थलपति निभा रहे हैं। बता दें कि इसके पहले संजय दत्त फिल्म शमशेरा में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर किया था इसके अलावा संजय दत्त के पास ‘बाप’, ‘द गुड महाराजा’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं।

ये भी पढ़े:-अलान्ना पांडे और आईवोर मैकक्रे ने लिए सात फेरे, सामने आई शादी की पहली तस्वारें