Sanju baba Drugs Addiction

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF: Chapter 2) की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस बीच संजय दत्त ने अपने उन दिनों को याद किया है, जब वह ड्रग्स की लत से जूझ रहे थे। उन्होंने बताया कि लोग उन्हें चरसी कहकर बुलाते थे। संजय दत्त (Sanjay Dutt) की जिंदगी काफी उतार-चढ़ावों से भरी रही है। हालांकि, वह अपने ड्रग्स की लत को लेकर खुलकर बात करते हैं।

Sanju baba Drugs Addiction Sanju baba Drugs Addiction

एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने बताया कि लोग उन्हें चरसी कहते थे। ये वो वक्त था जब वह रीहैबिलेशन सेंटर से लौटे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत शर्मीला था खासकर लड़कियों के साथ, तो मैंने कूल लगने के लिए इसे शुरू किया। जब आप इसे लेते हैं, तो आप लड़कियों के सामने कूल इंसान बन जाते हैं। आप उनसे बात करते हैं।’

एक कमरे में बीत गए जिंदगी के 10 साल
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी के 10 साल कमरे में या फिर बाथरूम में बिताए हैं। शूटिंग में मेरी दिलचस्पी खत्म हो गई थी, लेकिन जिंदगी यही है और फिर सबकुछ बदल गया।

Sanju baba Drugs Addiction Sanju baba Drugs Addiction

जब मैं रीहैब से लौटा तो लोग मुझे चरसी कहते थे और मुझे लगा कि गलत है ये। सड़क चलते लोग मुझे ऐसा कहते थे। फिर मैं वर्क आउट करना शुरू किया। मैं अपनी इमेज को बदलना चाहता था और फिर चरसी से मैं स्वैग वाला लड़का बन गया। लोग मुझे देखकर कहते थे- क्या बॉडी है।’

रिलीज हो गई फिल्म KGF 2


बता दें कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) और यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF: Chapter 2) 14 अप्रैल को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस मूवी में संजय दत्त ने खतरनाक विलेन अधीरा की भूमिका निभाई है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है।

Also Read: Baba Siddique Iftar Party 2022: बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे सलमान और शाहरुख, इन सितारों ने लगाए चार चांद

Also Read: ये मशहूर एक्ट्रेस बोलीं- बेशर्मी से जाकर ऑडिशन के लिए हो जाती थी खड़ी

Also Read:Ajab Gajab Love : जब लड़के के सामने गर्लफ्रेंड ने रखी ये अनोखी शर्त , बोली- IPL या मैं ?, जानें शख्स ने क्या किया फैसला 

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube