Sanju baba Drugs Addiction
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF: Chapter 2) की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस बीच संजय दत्त ने अपने उन दिनों को याद किया है, जब वह ड्रग्स की लत से जूझ रहे थे। उन्होंने बताया कि लोग उन्हें चरसी कहकर बुलाते थे। संजय दत्त (Sanjay Dutt) की जिंदगी काफी उतार-चढ़ावों से भरी रही है। हालांकि, वह अपने ड्रग्स की लत को लेकर खुलकर बात करते हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान संजय दत्त ने बताया कि लोग उन्हें चरसी कहते थे। ये वो वक्त था जब वह रीहैबिलेशन सेंटर से लौटे थे। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत शर्मीला था खासकर लड़कियों के साथ, तो मैंने कूल लगने के लिए इसे शुरू किया। जब आप इसे लेते हैं, तो आप लड़कियों के सामने कूल इंसान बन जाते हैं। आप उनसे बात करते हैं।’
एक कमरे में बीत गए जिंदगी के 10 साल
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने अपनी जिंदगी के 10 साल कमरे में या फिर बाथरूम में बिताए हैं। शूटिंग में मेरी दिलचस्पी खत्म हो गई थी, लेकिन जिंदगी यही है और फिर सबकुछ बदल गया।
जब मैं रीहैब से लौटा तो लोग मुझे चरसी कहते थे और मुझे लगा कि गलत है ये। सड़क चलते लोग मुझे ऐसा कहते थे। फिर मैं वर्क आउट करना शुरू किया। मैं अपनी इमेज को बदलना चाहता था और फिर चरसी से मैं स्वैग वाला लड़का बन गया। लोग मुझे देखकर कहते थे- क्या बॉडी है।’
रिलीज हो गई फिल्म KGF 2
बता दें कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) और यश (Yash) की फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ (KGF: Chapter 2) 14 अप्रैल को तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस मूवी में संजय दत्त ने खतरनाक विलेन अधीरा की भूमिका निभाई है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है।
Also Read: ये मशहूर एक्ट्रेस बोलीं- बेशर्मी से जाकर ऑडिशन के लिए हो जाती थी खड़ी
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…