India News (इंडिया न्यूज़), Sanya Malhotra in Shah Rukh Khan Jawan, मुंबई: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के बाद अब अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं। बता दें कि शाहरुख खान और नयनतारा स्टारार ये फिल्म इस साल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इस फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है। खबर है कि ‘जवान’ में एक्टर विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) भी लीड रोल निभा रहें हैं। अब एक इंटरव्यू के दौरान सान्या ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में अपने रोल को लेकर बात की।

सान्या मल्होत्रा ने ‘जवान’ को लेकर कही ये बात

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ने कहा, “शाहरुख खान के साथ काम करना हमेशा से उनका सपना था। मैं ‘जवान’ को लेकर काफी एक्साइटेड हूं क्योंकि अब आखिरकार मैं इस फिल्म के बारे में बात कर सकती हूं।”

सान्या ने इंटरव्यू के दौरान बताया, “इससे पहले हर बार जब मुझसे पूछा जाता था कि मैं जवान का हिस्सा हूं या नहीं, इस सवाल का मैं अजीबोगरीब जवाब देती थी। मैं हमेशा से शाहरुख खान के साथ काम करने की आशा करती थी इसलिए मेरे लिए यह एक सपने के सच होने जैसा है। मैं खुद को उनके आसपास देखने का इंतजार नहीं कर सकती। यह एक ड्रीम रोल है और एक ड्रीम फिल्म है। उनके आसपास रहने से मुझे वास्तव में खुशी मिलती है।”

इन फिल्मों में भी आएंगी नजर

सान्या मल्होत्रा की आने वाली फिल्मों के बारें में बात करें तो ‘जवान’ के अलावा सान्या मल्होत्रा फिल्म ‘कटहल’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा एक पुलिस अफसर का किरदार निभाती नजर आएंगी। ‘कटहल’ 19 मई यानी कल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

‘कटहल’ के अलावा सान्या मल्होत्रा विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘सैम बहादुर’ में नजर आएंगी। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी साल 1 दिसंबर को रिलीज होगी।