India News (इंडिया न्यूज़), Sapna Chaudhary Love Life: हरियाणा की पॉपुलर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अक्सर अपने वीडियो और फोटोज के जरिए चर्चा में रहती हैं। वो सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। अब इसी बीच सपना चौधरी की शादी को लेकर कुछ दिलचस्प किस्से सामने आए हैं, जिसको सुनकर उनके फैंस भी हैरान रह गए हैं।

डांसर-सिंगर सपना चौधरी ने नहीं लिए सात फेरे

आपको बता दें कि डांसर और सिंगर सपना चौधरी के बहुत कम फैन्स जानते होंगे कि उन्होंने अपने पति के साथ सात फेरे नहीं लिए हैं। उन्होंने 24 जनवरी 2020 को वीर साहू से शादी की थी। सपना की मां नीलम चौधरी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि दोनों की शादी से पहले कुछ ऐसा हुआ था, जिसकी वजह से इसे शॉर्ट में डील कर दिया गया था।

Kanguva Review: 300 करोड़ के बजट में बनी ‘कंगुवा’ का पहले ही दिन ऐसा हुआ हाल, Suriya-Bobby Deol के एक्शन देख लोगों ने दे डाले ऐसे रिएक्शन

जब सपना और वीर की शादी हुई थी, तब परिवार के किसी सदस्य की मौत हो गई थी, जिसके चलते कपल ने अपनी शादी को सीक्रेट रखा था। सपना और वीर ने कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें सिर्फ उनके परिवार के लोग ही शामिल हो पाए थे। यानी दोनों की शादी पूरे हिंदू रीति-रिवाज से नहीं हुई थी।

बिना सात फेरे लिए सपना चौधरी ने किए दो बच्चे?

शादी के बाद जब सपना चौधरी ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया तो कपल ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया। शुरुआत में लोगों को यकीन नहीं हुआ, उन्हें लगा कि शादी से पहले ही बच्चे का जन्म हो गया है लेकिन ये सच नहीं है। सपना की मां ने कहा कि अब बच्चे के जन्म का जश्न शानदार तरीके से मनाया जाएगा। इसके साथ ही उनकी शादी का भी ऐलान किया जाएगा।

कंगाल पाकिस्तान के इस लड़के ने Mika Singh को फ्री में करोड़ो की रोलेक्स की घड़ी और हीरे की अंगुठी दी, वीडियो देख कर शहबाज शरीफ भी पीट लेंगे माथा

कौन है सपना चौधरी के पति वीर साहू?

सपना चौधरी की तरह उनके पति वीर भी हरियाणवी इंडस्ट्री में काफी मशहूर हैं। वो एक्टर-सिंगर और राइटर हैं। पहले बेटे के बाद अब कपल ने अपने दूसरे बेटे का भी बड़े ही जोश के साथ स्वागत किया है। हालांकि, सपना ने अभी तक दूसरे सेलेब्स की तरह अपने बेटे की तस्वीर शेयर नहीं की है। फिलहाल फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि सपना चौधरी ‘बिग बॉस 11’ में भी नजर आ चुकी हैं। जिसके कारण उन्हें अधिक लोकप्रियता हासिल हुई।