India News (इंडिया न्यूज़), Sapna Choudhary Cannes 2023 Look, मुंबई: एक्ट्रेस, डांसर और बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों अपने कान्स के डेब्यू को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। बता दें कि सपना चौधरी पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के रेड कार्पेट पर दिखाई दी हैं। उनके लुक ने कान्स 2023 पर धमाल मचा दिया है। इसी के साथ वो इस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने वाली पहली रीजनल कलाकार बन गई हैं। पिंक गाउन में नजर आईं सपना काफी खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन इसी बीच उनके एक जेस्चर ने सभी का दिल जीत लिया है। उनकी फोटो और वीडियो देख लोग जमकर तारीफ कर रहें हैं।

पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर दिखी सपना चौधरी

आपको बता दें कि सपना चौधरी ने कान्स के रेड कार्पेट पर अपना पहले वॉक किया। इस बिग इवेंट के लिए सपना चौधरी ने 30 किलो का हैवी गाउन कैरी किया था, जो काफी भारी होता है।

पिंक कलर के हैवी एंब्रॉयडरी वाले फ्लोर लॉन्ग गाउन में सपना काफी एलिगेंट और स्टनिंग लग रही थीं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस तरह से सपना अपने गाउन को उठाकर चल रही हैं। वो उनके लिए काफी मुश्किल रहा होगा। वहीं, उनके आउटफिट की बात करें तो सपना अपने फिश कट गाउन में बेहद हसीन लग रही थीं।

इस दौरान उन्होंने रेड कार्पेट पर चलते हुए हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। लोगों का कहना है कि उन्होंने रेड कार्पेट पर अपनी भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व किया है।

सपना चौधरी ने जाहिर की खुशी

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में शामिल होने को लेकर सपना चौधरी ने अपनी खुशी को जाहिर की है। इस बारे में सपना चौधरी ने कहा, “मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं। मैं इस फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर चलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर और रूट्स का प्रेजेन्ट करने जा रही हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सभी को प्राउड फील करवा पाउंगी।”