India News (इंडिया न्यूज़), Sapna Choudhary at Cannes 2023, मुंबई: फ्रांस में होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में काफी सालों से बॉलीवुड सितारे अपनी धूम मचाते रहे हैं। बता दें कि इस साल के कान्स (Cannes 2023) में सारा अली खान (Sara Ali Khan), मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) और ईशा गुप्ता (Esha Gupta) अपना डेब्यू कर चुकी हैं। इनके साथ इस साल इस लिस्ट में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का भी नाम शामिल होने जा रहा है।

रेड कार्पेट पर डेब्यू करेंगी सपना चौधरी

आपको बता दें कि डांस से लाखों दिलों पर हुकूमत करने वाली सपना चौधरी इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करेंगी। ये फिल्म फेस्टिवल 16 मई को शुरू हुआ है। सपना चौधरी इस फेस्टिवल में 18 मई को रेड कार्पेट पर चलती हुई नजर आने वाली हैं।

सपना चौधरी ने जाहिर की खुशी

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में शामिल होने को लेकर सपना चौधरी ने अपनी खुशी को जाहिर की है। इस बारे में सपना चौधरी ने कहा, “मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं। मैं इस फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर चलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर और रूट्स का प्रेजेन्ट करने जा रही हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सभी को प्राउड फील करवा पाउंगी।”

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ये बॉलीवुड सितारे भी होंगे शामिल

इस शानदार फेस्टिवल में सपना चौधरी के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), अदिती रॉव हैदरी (Aditi Rao Hydari), विजय वर्मा, सारा अली खान (Sara Ali Khan), तमन्नाह भाटिया (Tamannaah Bhatia) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) के साथ कई सितारे शामिल होंगे। बता दें कि कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 16 मई को शुरू हुआ है, और 27 मई तक चलेगा।