India News (इंडिया न्यूज़), Sara and Ibrahim on Saif Ali Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आज यानी 16 अगस्त को अपना 53वां जन्मदिन मना रहें हैं। इस खास मौके पर पटौदी परिवार में जश्न का माहौल बना हुआ है। करीना कपूर खान (Kareen Kapoor Khan) ने अपने पति को खास अंदाज से विश किया है। अब इसी बीच पापा सैफ के बर्थडे पर सारा अली खान और इब्राहिम अली खान उनके घर गिफ्ट्स लेकर पहुंचे है। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पापा की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सारा और इब्राहिम
आपको बता दें कि सारा अली खान अपने पापा सैफ के जन्मदिन पर काफी खुश नजर आ रहीं हैं। सामने आए वीडियों में सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ बर्थडे बैलून लेकर सैफ की बिल्डिंग में जाती नजर आ रही है। उनमें से एक गुब्बारे पर लिखा नजर आ रहा है ‘बेस्ट डैड’।
इस वीडियों में सारा अली खान देसी अवतार में नजर आ रही हैं। उन्होंने व्हाइट कलर का सूट पहना है। तो वहीं, इब्राहिम काफी हैंडसम लग रहें है। बता दें, सारा और इब्राहिम सैफ और अमृता सिंह के बच्चे हैं, जिनसे उन्होंने 1991 में शादी की थी और साल 2004 में तलाक हो गया था।
करीना कपूर खान ने इस खास अंदाज में किया विश
करीना कपूर खान ने पति सैफ संग इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इस दौरान करीना पिंक मोनोकिनी पहने नजर आ रही है। वहीं सैफ शर्टलेस नजर आ रहे है। इस फोटो को शेयर करने के साथ करीना ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए इन्होंने इस फोटो को सेलेक्ट किया। वो मेरे सामने इस फोटो में मुस्कुरा रहे हैं और ऐसा वो करे भी क्यों नहीं? आखिर उनका जन्मदिन जो है। आप यूं ही ऐसे ही रिलैक्स्ड रहें मेरी जान। मेरे प्यार को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। वाकई आपके जैसा कोई भी नहीं। इतना उदार, इतना दीवाना, इतना पागल। ये सब मैं तुम्हारे बारे में पूरा दिन लिख सकती हूं, लेकिन केक भी खाना होगा।”