India News (इंडिया न्यूज़), Sara Ali Khan and Vicky Kaushal in Janpath Delhi, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके के’ (Zara Hatke Zara Bachke) का जमकर प्रमोशन कर रहें है। बता दें कि पिछले एक महीने से ये स्टार्स कई राज्यों में प्रमोशन करने पहुंचे थे। फिल्म के प्रमोशन के आखिरी दिन ये स्टार कास्ट दिल वालों की दिल्ली पहुंचे। इसी बीच सारा अली खान और विक्की कौशल दिल्ली की फेमस मार्केट जनपथ भी पहुंचे, जहां दोनों ने ढेर सारी शॉपिंग की। इस दौरान की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दिल्ली में स्ट्रीट शॉपिंग करने पहुंचे सारा और विक्की

आपको बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान को स्ट्रीट शॉपिंग का बेहद ही शोक है। वो जहां भी जाती है वहां कि स्ट्रीट शॉपिंग जरुर करती हैं। ऐसा ही आज उन्होंने दिल्ली में भी किया है। गुरुवार, 1 जून दोपहर सारा अली खान और विक्की कौशल दिल्ली के जनपथ मार्केट में पहुंचे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा ढेर सारी ज्वेलरी की शॉपिंग करती नजर आ रहीं है। उन्हें यूं मार्केट में देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और उनके साथ सेल्फी लेते नजर आ रहें है।

इस दौरान सारा व्हाइट कलर का सूट पहने नजर आई, जिसके साथ उन्होंने सिल्वर झूमके और कुछ चूड़ियां पहनी थी। न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस हुस्न की परी लग रही थी, तो वहीं विक्की ने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम पेयर किया हुआ था।

इससे पहले उज्जैन में भोले बाबा के दर्शन करने पहुंची थी सारा

बता दें कि इससे पहले बुधवार, 31 मई की सुबह सारा अली खान उज्जैन पहुंची थी, जहां उन्होंने भोले बाबा के दर्शन किए। इस दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी पहने नजर आई। सारा ने भोले बाबा की ‘भस्म आरती’ में भी हिस्सा लिया। मंदिर समिति की भस्म आरती में शामिल होने की परंपरा का पालन करते हुए उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी।

कल फिल्म होगी रिलीज

विक्की और सारा की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के बारें में बात करें तो ये 2 जून को रिलीज होगी। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में रोमांस भी है, कॉमेडी भी है, ड्रामा भी है और कुछ नोंक-झोंक भी है। इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।