India News (इंडिया न्यूज़), Sara Ali Khan Visit Kedarnath Temple, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को घूमने का बहुत शोक है। सारा अली खान अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट शेयर करती रहती हैं। वो जब भी अपनी फिल्म्स की शूटिंग से फ्री होती हैं तो वो दोस्तों के साथ घूमने निकल जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। हाल ही में सारा भगवान शिव के दर्शन करने केदारनाथ पहुंचीं। हालांकि, अब उनकी मुंबई वापसी हो चुकी है। इस दौरान की सारा अली खान ने अपने फोटोज शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

केदारनाथ धाम पहुंचीं सारा अली खान

आपको बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की है। इन फोटोज में सारा अली खान भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम के दर्शन करती नजर रही हैं।

बता दें कि सारा अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत इसी स्थान और इसी नाम से की थी। एक्ट्रेस ने अपनी डेब्यू फिल्म की, जिसका नाम ‘केदारनाथ’ था। उसकी शूटिंग यहीं की गई थी और वो पूरे 2 महीने केदारनाथ धाम में रही थीं।

इस फोटो में सारा अली खान केदारनाथ धाम के दर्शन करती नजर आ रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस एक शीला पर बैठकर प्रार्थना कर रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस रेड कलर का शॉल ओढ़कर नजर आ रही है।

फोटो को शेयर कर लिखी दिल की बात

इस फोटो को शेयर करते हुए सारा अली खान ने अपने दिल की बात भी शेयर की।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “पहली बार जब मैं इस स्थान पर आई थी तो मैंने कभी कैमरे का सामना तक नहीं किया था। आज मैं इसके बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती। धन्यवाद केदारनाथ आज मैं जो हूं, मुझे वो बनाने के लिए और यह सब देने के लिए।”

सारा अली के आने वाले प्रोजेक्ट

सारा अली खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही आदित्य रॉय कपूर के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी। ये फिल्म 23 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा एक्ट्रेस विक्की कौशल के साथ ‘लुका छुपी 2, ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में भी नजर आएंगी।