India News (इंडिया न्यूज़), Sara Ali Khan Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने हिंदी सिनेमा में अपनी काबिलियत को साबित किया है। सोशल मीडिया पर सारा अली खान काफी एक्टिव रहती हैं। अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बता दें कि सारा अली खान आज अपना 28वां बर्थडे मना रहीं हैं। इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सारा अली खान आज यानी 12 अगस्त को 28 साल की हो गई हैं। सारा अली खान ने अपना 28वां बर्थडे अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ सेलिब्रेट किया। सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो शेयर की हैं। एक वीडियो में वो अपनी मां और भाई के साथ केक काटती हुई दिखाई दे रही हैं।
सारा अली खान अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की दूसरी क्लिप में अपने केक से डरती हुई नजर आ रही हैं। उनकी एक दोस्त ने सारा का बूमरैंग वीडियो शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ये लड़की किसी से भी नहीं डरती है सिवाय खुद के बर्थडे केक के।”
सारा अली खान की सौतेली मां और सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी एक्ट्रेस को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई दी हैं। बेबो ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो फोटोज का एक कोलाज शेयर किया है। एक फोटो सारा के बचपन की है, जिसमें वो अपने पिता सैफ के साथ दिख रही हैं। दूसरी फोटो में सारा करीना के छोटे बेटे जेह के साथ नजर आ रही हैं। इन फोटोज के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल सारा अली खान। ये साल शानदार रहे।”
सारा अली खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी। ये मूवी 29 मार्च 2024 को थिएटर्स में रिलीज होंगी। इस फिल्म में सारा के साथ लीड रोल में आदित्य रॉय कपूर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…
India News (इंडिया न्यूज),China Taiwan tension: चीन और अमेरिका के बीच तनाव गहराता जा रहा…