इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai) :

बॉलीवुड की यंग बिग्रेड एक्ट्रेस में शामिल सारा अली खान अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। वैसे इन दिनों सारा अली खान अपने लेटेस्ट वेकेशन के लिए न्यूयॉर्क में हैं और इसी कड़ी में एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना एक वीडियो साझा किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सारा अली खान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में ये लिखा

Sara Ali Khan PIC

बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर अपने लेटेस्ट वेकेशन ट्रिप का एक वीडियो शेयर किया है। हाल ही में सारा वेकेशन मनाने न्यूयॉर्क पहुंची हैं। एक्ट्रेस ने वहां से अपने स्पेशल ट्रिप के एन्जॉय करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सारा न्यूयॉर्क की अलग-अलग जगहों का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है,- मेरे फेवरेट शहर में मेरी फेवरेट चीजें।

ऐसा है वीडियो

(यहाँ देखिये वीडियो)

बता दें कि अभिनेत्री द्वारा शेयर किए वीडियो में वीडियो की शुरूआत न्यूयॉर्क के सूर्योदय से होती है, जिसके बाद एक्ट्रेस न्यूयॉर्क में कभी कॉफी पीती हुई, कभी कार में घूमती हुई, कभी पार्क में तो वहीं कभी दोस्तों के साथ अलग- अलग स्ट्रीट फूड एन्जॉय करती दिख रही हैं, और अंत में सनसेट के साथ वीडियो समाप्त हो जाती है। इस दौरान एक्ट्रेस वहां दोस्तों के साथ शॉपिंग करती भी नजर आईं।

सारा अली खान अपकमिंग प्रोजेक्ट

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करे तो जल्द ही एक्ट्रेस बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। जानकारी के लिए बता दें कि आखिरी बार सारा को फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था, जिसमें वह अक्षय कुमार और टॉलीवुड स्टार धनुष के अपोजिट नजर आई थी।