India News (इंडिया न्यूज़), Sara Ali Khan Amarnath Yatra: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) भले ही मुस्लिम हों, लेकिन वो हिंदू धर्म को भी काफी महत्व देती हैं। अक्सर सारा अली खान भगवान शिव की भक्ति करते हुए नजर आती हैं। वहीं, अब हाल ही में उन्होंने जम्मू कश्मीर में अमरनाथ धाम (Amarnath Dham) की यात्रा की है, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सारा अली खान हाथ में लाठी लिए अमरनाथ यात्रा करती दिखाई दे रही हैं।
अमरनाथ धाम यात्रा से वायरल हुआ सारा का वीडियो
आपको बता दें कि अमरनाथ धाम से सामने आए इस वीडियो में सारा अली खान ब्लू ट्रेक सूट पहने हुए नजर आ रहीं है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने गले में एक शॉल के अलावा लाल चुनरी भी डाली हुई है। इस वीडियो में सारा के साथ काफी भीड़ चलती हुई दिखाई दे रही है। इसके अलावा कुछ पुलिसवाले भी एक्ट्रेस की सुरक्षा में उनके साथ चलते दिखाई दे रहें हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सारा ने शेयर की थी वादियों की खूबसूरत तस्वीरें
वहीं, इससे पहले सारा ने सोनमार्ग से अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इन फोटोज में वो वादियों का आनंद लेते हुए दिखाई दीं।
इसके अलावा एक फोटो में वो पहाड़ों की चाय का मजा लेती हुई भी नजर आईं। साथ ही वहां के बच्चों के साथ भी सारा ने फोटो क्लिक करवाईं।
इन फोटोज में सारा ब्लैक ट्राउजर के साथ मल्टीकलर जैकेट पहने हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं। सारा अली खान के फैंस उनकी फोटोज को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
Read Also: टमाटर के रेट ने बढ़ाई शिल्पा शेट्टी की ‘धड़कन’, सोशल मीडिया पर शेयर किया फनी वीडियो (indianews.in)