Satish Kaushik Passes Away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का आज बुधवार, 8 मार्च को हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 67 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सतीश कौशिक के निधन की खबर उनके जिगरी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने सोसल मीडिया पर दी। इसी बीच अनुपम खेर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह सतीश कौशिक के निधन के बाद फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए।
दोस्त की अंतिम विदाई में फूट-फूटकर रोए अनुपम खेर
सतीश कौशिक की आखिरी विदाई के मौके पर अनुपम खेर फूट-फूटकर रो रहे हैं। एंबुलेंस के जरिए सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुंबई के वर्सोवा शमसान घाट ले जाया गया। जहां पर वह पंचतत्व में विलीन हुए हैं। इससे पहले उनकी अंतिम विदाई के समय एंबुलेंस में अनुपम खेर भी मौजूद रहे। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि सतीश कौशिक के निधन से अनुपम खेर का दिल बुरी तरह से टूट चुका है। दोस्त की मौत के गम में वह एंबुलेंस में फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए हैं। उनका ये वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो रहा है।
देखें पोस्ट:- https://www.instagram.com/reel/CpklNU2rLC6/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fdaf7168-0ce3-428a-b765-6a5c1120cbb7
टूट गई 45 साल पुरानी दोस्त
अनुपम खेर ने सतीश कौशिक के निधन की खबर सबसे पहले अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए दी थी। अनुपम खेर ने अपने इस ट्वीट में सतीश कौशिक के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जानता हूं कि मृत्यु ही इस दुनिया का एक अंतिम सच है। लेकिन ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के लिए लिखूंगा, ये मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती ऐसे अचानक टूट गई। आपके बिना जीवन पहले जैसा बिल्कुल भी नहीं रहेगा, ओम शांति।”
Also Read: Satish Kaushik Death: पंचत्तव में विलीन हुए सतीश कौशिक
Also Read: ‘आज सुबह बहुत बुरी खबर के साथ उठी’ सतीश कौशिक के निधन पर नीना गुप्ता ने वीडियो शेयर कर बयां किया दुख