इंडिया न्यूज़: (Satish Kaushik Post Mortem Report) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का 66 साल की उम्र में 9 मार्च को निधन हो गया था। बता दें कि उनके निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध था क्योंकि एक दिन पहले ही उन्होंने अपने करीबियों के साथ जमकर होली खेली थी। सतीश कौशिक के निधन को लेकर सवाल उठने लगे और पुलिस जांच भी शुरू की गई। अब सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है। रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं मिला है जो संदिग्ध परिस्थिति की तरफ इशारा करे।
जानकारी के अनुसार, सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनको हाइपरटेंशन और शुगर के साथ हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी। बताया गया कि सतीश का पोस्टमार्टम चार डाक्टरों के पैनल ने किया था। उनके पोस्टमार्टम के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि सतीश कौशिक की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। सतीश के विसरा को रखा गया है और उनके हार्ट और खून के सैंपल की जांच रिपोर्ट 10 से 15 दिनों में मिलेगी। पुलिस का कहना है कि ब्लड रिपोर्ट से काफी चीजें क्लियर हो जाएंगी।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम ने उस फार्म हाउस का दौरा किया है, जहां सतीश कौशिक रुके हुए थे। वहां से दिल्ली पुलिस को कुछ दवाइयां मिली हैं। इस बारे में दिल्ली पुलिस के करीबी सूत्र ने कहा, “फार्महाउस पर एक पार्टी का आयोजन हुआ था, जो कि एक उद्योगपति की पार्टी थी। पुलिस गेस्ट लिस्ट की जांच कर रही है और यह पता लगाने में भी लगी है कि उस पार्टी में कौन-कौन मौजूद था। मामले में आयोजनकर्ता उद्योगपति दूसरे कुछ केस में भी ‘वॉन्टेड’ है।”
बता दें कि सतीश कौशिक दिल्ली में एक दोस्त के घर होली पार्टी में शामिल हुए थे और इसी दौरान वो बीमार होकर गिर गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सतीश कौशिक निधन से एक दिन पहले शबाना आजमी और जावेद अख्तर के घर होली पार्टी में भी गए थे। उनकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Banka News: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के…
Tips For Healthy Bones: चना और गुड़ का यह साधारण सा मिश्रण हड्डियों को मजबूत…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Police: प्रदेशभर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में लड़की से…
Rahu Ketu Gochar 2025: राहु-केतु का यह गोचर इन राशियों के लिए नए अवसर और…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा…