India News (इंडिया न्यूज़), Satyaprem Ki Katha Box Office Collection , दिल्ली: ईद के मौके पर थिएटर में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज हो चुकी है। बता दें, फिल्म मेकर्स ने कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म को रिलीज करने के लिए बकरीद का फेस्टिवल चुना, जिससे उन्हें फायदा हो सके। जो कि सिनेंमाघरों में होते साफ दिख भी रहा है। क्योंकि सत्यप्रेम की कथा को रिलीज होने के बाद फिल्म क्रिटिक्स और पब्लिक से पॉजिटिव रिव्यू मिलने के साथ ही फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।
वही दूसरी तरफ अभिनेता कार्तिक आर्यन के करियर के लिए इस फिल्म का हिट होना काफी ज्यादा जरुरी था। क्योंकि उनकी पिछली रिलीज फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। कार्तिक और कियारा की फिल्म के रिलीज होते ही कृति और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की कमाई और गिर गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आदिपुरुष ने गुरुवार को महज 0.90 करोड़ रुपए की कमाई की है।
वीकेंड पर बढ़ सकता है बिजनेस
बता दें, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर फिल्म क्रिटिक्स ने ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर ये प्रीडिक्ट किया था कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन 7 से 9 करोड़ के बीच का करोबार करेगी। जो हकीकत में भी फिल्म ने कमाई की है। Boxofficeindia.com की रिपोर्ट के अनुसार बता दें, सत्यप्रेम की कथा ने पहले दिन ही सिनेमाघरों में लगभग 9 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई में 24.32 पर्सेंट की गिरावट आई, जोकि एक बड़ा झटका है। बता दें, फिल्म ने दूसरे दिन शुक्रवार को सिर्फ 7 करोड़ रुपये ही कमाए। जिसके बाद अब वीकेंड पर फिल्म की अच्छी कमाई को लेकर उम्मींद की जा रही है।
फिल्म स्टार कास्ट
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सत्यप्रेम की कथा का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है और प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा सुप्रिया पाठक, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने मनोज मुंतशिर संग ‘आदिपुरुष’ के निर्माता-निर्देशक को किया तलब, जानिए पूरी खबर