India News (इंडिया न्यूज़), Savdhaan India, दिल्ली: देशभर के लोगों का पसंदिदा शो सावधान इंडिया अपनी कहानियों और किरदारों की वजह से सभी के दिल को भाता है। इस शो के अदंर क्राइम के साथ पुलिस केस की तहत तक कैसे पहुंचती है उसे दिखाया जाता। वहीं कई समय से यह शो ऑफ एयर होगा था लेकिन अब नए थीम के साथ शो टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहा है। वहीं नए सावधान इंडिया में सुशांत सिंह धमाकेदार वापसी भी कर रहें है।
2012 से ही सावधान इंडिया लोगों को जागरुक कर संदेश दे रहा है। एक्टर और शो के मेकर्स का यह कहना है कि इस शओ का मकसद आपराधिक गतिविधियों को लेकर लोगों को जागरूकरना करना है। इसके साथ ही बता दें कि ‘सावधान इंडिया’ का इस बार स्टार भारत पर देखा जाएगा। वहीं इस सीजन को एक नया थीम दिया गया है। जिसका नाम ‘क्रिमिनल डिकोडेड’ है।
सावधान इंडिया वास्तविक जीवन की आपराधिक कहानियों को दिखने के लिए प्रसिद्ध शो है। जिसकी धमाकेदार वापसी हो रही है। वहीं ‘सावधान इंडिया’ के नए सीजन के बारे में सुशांत सिंह कहते हैं, ‘खबरों में आजकल हम जो अपराध की कहानियां देखते हैं, वे आपको झकझोर कर रख सकती हैं’
इसके आगे सुशांत सिंह कहते हैं, “जो घटनाएं कभी सालों में एक बार सुनने को मिलती थीं वे अब दुर्भाग्य से हमारे समाज में लगातार होने वाली घटनाएं बन गई हैं इसीलिए लोगों को सच्चाई दिखानी जरूरी है, साथ ही जागरुक करना जरूरी है कि देश में कहां किस तरह का क्राइम हो रहा है, इस शो को देखने के बाद लोग जागरुक भी रहें”
ये भी पढ़े: तमन्ना और विजय को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट, पैप्स के सवाल पर भड़के एक्टर
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: उतर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया…