India News (इंडिया न्यूज़), Savdhaan Indiaदिल्लीदेशभर के लोगों का पसंदिदा शो सावधान इंडिया अपनी कहानियों और किरदारों की वजह से सभी के दिल को भाता है। इस शो के अदंर क्राइम के साथ पुलिस केस की तहत तक कैसे पहुंचती है उसे दिखाया जाता। वहीं कई समय से यह शो ऑफ एयर होगा था लेकिन अब नए थीम के साथ शो टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहा है। वहीं नए सावधान इंडिया में सुशांत सिंह धमाकेदार वापसी भी कर रहें है।

नए अंदाज में नजर आने वाला है ‘सावधान इंडिया’

2012 से ही सावधान इंडिया लोगों को जागरुक कर संदेश दे रहा है। एक्टर और शो के मेकर्स का यह कहना है कि इस शओ का मकसद आपराधिक गतिविधियों को लेकर लोगों को जागरूकरना करना है। इसके साथ ही बता दें कि ‘सावधान इंडिया’ का इस बार स्टार भारत पर देखा जाएगा। वहीं इस सीजन को एक नया थीम दिया गया है। जिसका नाम ‘क्रिमिनल डिकोडेड’ है।

कैसा होगा इस बार का थीम

सावधान इंडिया वास्तविक जीवन की आपराधिक कहानियों को दिखने के लिए प्रसिद्ध शो है। जिसकी धमाकेदार वापसी हो रही है। वहीं ‘सावधान इंडिया’ के नए सीजन के बारे में सुशांत सिंह कहते हैं, ‘खबरों में आजकल हम जो अपराध की कहानियां देखते हैं, वे आपको झकझोर कर रख सकती हैं’

इसके आगे सुशांत सिंह कहते हैं, “जो घटनाएं कभी सालों में एक बार सुनने को मिलती थीं वे अब दुर्भाग्य से हमारे समाज में लगातार होने वाली घटनाएं बन गई हैं इसीलिए लोगों को सच्चाई दिखानी जरूरी है, साथ ही जागरुक करना जरूरी है कि देश में कहां किस तरह का क्राइम हो रहा है, इस शो को देखने के बाद लोग जागरुक भी रहें”

 

ये भी पढ़े: तमन्ना और विजय को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट, पैप्स के सवाल पर भड़के एक्टर