India News,(इंडिया न्यूज),Scam 2003: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक हंसल मेहता अब तक कई फिल्मों और वेब सीरीज से दर्शकों को चौंका चुके हैं। जिसमें सबसे लोकप्रिय और लोगों को अत्यधिक पसंद आने वाला वेब सीरीज ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ के जरिए सभी का खूब मनोरंजन किया था। जिसके बाद निर्देशक हंसल मेहता ने ये एलान कर दिया था कि, वह जल्द ही इस सीरीज की दूसरी किस्त लेकर दर्शकों के बीच लौटेंगे। तो वहीं अपने वादे को निभाते हुए, हंसल मेहता सीरीज की फॉलो आप स्टोरी ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ लेकर आ गए हैं। हंसल मेहता ने आज सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट का एलान भी कर दिया है।
जानिए अभिनय और मुख्य भूमिका
अभी तक मिले जानकारी के अनुसार थिएटर अभिनेता गगन देव रियार सीरीज में अब्दुल करीम तेलगी की भूमिका निभाएंगे। हंसल मेहता इससे पहले साल 2020 में ‘स्कैम 1992’ लेकर आए थे, जिसमें प्रतीक गांधी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘द तेलगी स्टोरी’, उस घोटालेबाज के बारे में गहराई से दर्शकों के दिखाएगी, जिसने नकली स्टांप पेपर मुद्रित किए थे। स्टांप पेपर को छापने के लिए जरूरत की मशीनें हासिल करने के लिए उसने 300 से अधिक लोगों को काम पर रखा था, जिन्होंने बैंकों, बीमा कंपनियों और कई अन्य लोगों को धोखा दिया था। इस घटना में 30,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था।
जानिए क्या है ट्रेलर में खास
22 को रिलीज हुए स्कैम 2003 द तेलगी स्टोरी के ट्रेलर की शुरुआत तेलगी के नाम से होती है। कोई उसे सांप कहता है, कोई खोटा सिक्का तो कोई स्मार्ट कहता है। फिर शुरू होती है सबसे बड़े घोटने को अंजाम देने की कहानी। अभिनेता गगन खुद को अब्दुल करीम तेलगी के तौर पर परिचित करवाते हैं। तेलगी का दमदार डायलॉग, ‘अगर देश की अर्थव्यवस्था कुबेर का खजाना है तो स्टांप पेपर इसकी चाबी’ फैंस को खूब पसंद आया। घोटाला सामने आने के बाद पुलिस तेलगी को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है। ‘स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी’ स्टूडियोनेक्स्ट के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट के जरिए निर्मित है। सीरीज राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक हंसल मेहता और तुषार हीरानंदानी के जरिए निर्देशित है। यह सीरीज एक सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।
ये भी पढ़े
- अपने फोन से इस तरह देखें चंद्रयान-3 कि लैंडिंग, 23 को अगस्त शाम 5:20 पर
- बड़ी खबर! मथुरा वृंदावन बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामला, आपसी सहमति बनाने के लिए 27अगस्त को महाधिवक्ता कैंप कार्यालय में सभी पक्षों की होगी बैठक