India News (इंडिया न्यूज़), 72 Hoorain , दिल्ली: सिनेमाघरों में 7 जुलाई को रिलीज होने जा रही फिल्म ’72 हूरें’ के निर्माता 4 जुलाई को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक विशेष स्क्रीनिंग रखेंगे। इसे पहले फिल्म को पांच साल पहले गोवा में भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाया गया था। बता दें  फिल्म ’72 हूरें’ का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान ने‌ किया है। और निर्माण गुलाब सिंह तंवर, किरण डागर, अनिरुद्ध तंवर ने साझा रूप से किया है। इसके साथ ही अशोक पंडित ने फिल्म में को-प्रोड्यूसर के रुप में काम किया हैं।

यह भी पढ़ें:  नम्रता मल्ला ने ब्लू ब्रालेट पहन दिए किलर पोज,टकटकी लगाकर फोटो निहार रहे लोग