India News (इंडिया न्यूज़), Aditya-Ananya, दिल्ली: बॉलीवुड की गलियों में एक बार फिर प्यार की हवाएं चलना शुरु हो गई है। जिसमें अनन्या पांडे और आदित्य रॉय के रिलेशनशिप पर अब ठपा लग चुका है। पिछले कुछ समय से इस कपल की विकेशन की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको देखते हुए कुछ और नई तस्वीरें सामने आई है। वायरल तस्वीर में दोनों एक दूसरें की आंखों में खोए हुए है।
बता दें की आदित्य और अनन्या अभी पुर्तगाल में ए साथ समय गुजार रहें है। जिसकी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। दोनों को तस्वीर में एक दूसरें से बात करते हुए देखा जा सकता है। स्पेन में लाइव कॉन्सर्ट में वायरल होने के बाद इस बार कपल लिस्बन के एक रेस्तरां में ड्रिंक के साथ मजें लेते हुए देखे गए। वहीं तस्वीर में दोनो के लुक की बात करें तो अनन्या को स्वेटर में देखा गया। जिसको उन्होंने सफेद टी-शर्ट के साथ कैरी किया था। वहीं वह उश बार नो-मेकअप और बैकपैक के साथ दिखी। वहीं दूसरी तरफ आदित्य को नेवी ब्लू लिनेन शर्ट और सिग्नेचर शॉर्ट हेयरस्टाइल में हैंडसम में देखा गया।
इस तस्वीर के आने से पहले लिस्बन में दोनों को बाहों में बाहें डाले देखा गया था। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर आने के बाद दोनो के रिश्ते पर मुहर लग गई थी। पहले की तस्वीरों में अनन्या को ब्लू मैक्सू ड्रेस में देखा गया था। वहीं आदित्य ने टी-शर्ट और शॉर्ट्स को पहने स्पोर्ट किया गया।
बता दें की अनन्या जल्द ही आयुष्मान खुराना संग ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आने वाली है। इसके साथ ही उनके पास फिल्म ” खो गए हम कहां” भी मूजौद है। वहीं उनके पास के वेब सीरिज “कॉल मी बे” भी है। वहीं आदित्य की बात करें तो वह जल्द ही “लाइफ इन मेट्रो” में नजर आने वाले है।
येे भी पढ़े: उर्फी का चेहरा हुआ खराब, चेहरे पर ट्रीटमेंट करके पछताए एक्ट्रेस
Arjun Kapoor Injured: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक…
Naga Sadhus से जुड़े ऐसे कई रहस्य हैं, जिसे सुनकर आम आदमी की आखें फटी…
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…