India News (इंडिया न्यूज), Katrina Kaif Mother in Law: कटरीना कैफ खुद को खुशकिस्मत बहू मानती हैं, जिन्हें विक्की कौशल जैसा पति और बेहद प्यार करने वाली सास मिली है। कटरीना का अपनी सास के साथ बेहद प्यारा बॉन्ड है, जो तस्वीरों में नजर आता है, विक्की भी अक्सर इस बारे में बात करते रहे हैं। कटरीना को जब भी मौका मिलता है, वो अपनी सास के साथ खूब वक्त बिताती हैं। हाल ही में दोनों शिरडी मंदिर भी गए थे। सासू मां वीना कौशल भी कटरीना से काफी प्यार करती हैं और उन्हें लाड़-प्यार करती हैं। इतना ही नहीं, वो कटरीना के बालों के लिए स्पेशल तेल भी तैयार करती हैं। कटरीना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया।

कैटरीना कैफ ने स्किनकेयर के बारे में बात की

कैटरीना ने ‘द वीक’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे स्किनकेयर बहुत पसंद है क्योंकि मेरी त्वचा बहुत संवेदनशील है। मुझे गुआ शा बहुत पसंद है। मुझे पता है कि मैं इसमें देर से आई हूँ, मैंने अभी-अभी इसे शुरू किया है।’

सास बनाती हैं ये तेल

कैटरीना ने आगे बताया, ‘मेरी सास भी मेरे लिए प्याज, आंवला, एवोकाडो और दो-तीन अन्य चीजों को मिलाकर हेयर ऑयल बनाती हैं। घरेलू नुस्खे भी कमाल करते हैं।’

कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च

ससुराल वाले उन्हें किट्टो बुलाते हैं, सास रखती हैं डाइट का ख्याल

कैटरीना को उनके ससुराल वाले प्यार से किट्टो बुलाते हैं। कैटरीना पहले भी अपने ससुराल वालों की तारीफ कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने साल 2022 में कपिल शर्मा के शो में बताया था कि उनकी सास उनके लिए शकरकंद बनाती हैं। वह उनकी खास डाइट का भी ख्याल रखती हैं। कैटरीना ने कहा था, ‘शुरू में मम्मी जी मुझे खूब परांठे खाने को कहती थीं। चूंकि मैं डाइट पर हूं, इसलिए मैं परांठे नहीं खा पाती थी और बस एक निवाला खाती थी। अब जबकि हमारी शादी को करीब एक साल हो गया है, तो मम्मी जी अब मेरे लिए शकरकंद बनाती हैं। मेरे ससुराल वाले मुझे प्यार से किट्टो बुलाते हैं।’

पति विक्की कौशल में है ये खूबी

कैटरीना ने पति विक्की कौशल की भी तारीफ की और कहा कि वह काफी समझदार और एडजस्ट करने वाले इंसान हैं। कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 को शादी कर ली।

डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट