India News (इंडिया न्यूज़), Randeep Hooda Transformation: बॉलीवुड सितारें अपनी फिल्मों के लिए पूरी जी जान से मेहनत करते है। फिल्म में भले की दर्शकों को एक्टर का एक किरदार नजर आता है, लेकिन उसके लिए उन्हें अपना ट्रांसफॉर्मेशन तक करना पड़ जाता है। कभी फिल्म के लिए वजन बढ़ाना होता है, तो किसी में वजन कम करना होता है। ताकि दर्शक उनके किरदार को पसंद कर सकें। अब ऐसा ही कुछ रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) के लिए किया है।
हाल ही में एक्टर ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो गया था। इस रोल के लिए रणदीप हुड्डा ने अपना 26 किलो वजन घटाया था। इसका खुलासा एक्टर की बहन और डॉ. अंजलि हुड्डा ने किया है। बता दें, अंजलि हुड्डा बतौर एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं।
Do Aur Do Pyaar का रोमांचक टीजर हुआ जारी, Vidya Balan-Ileana Dcruz ने बिखेरी अपनी अदाएं – India News
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अंजलि हुड्डा ने बताया कि भाई रणदीप हुड्डा के ट्रांसफॉर्मेशन को देख उनकी मां रो पड़ी थी और पिता ने बहुत गुस्सा किया था। मेरे पिता बहुत गुस्से में थे और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं रणदीप को प्रोत्साहित न करूं। उस वक्त मुझे पापा और रणदीप के बीच शांत माहौल बनाए रखना था। दूसरी तरफ मां वो कहती थी कि मैं नहीं देख सकती इसे, हड्डियों का ढांचा बन गया है। मुझे उन्हें विश्वास दिलाना पड़ा कि रणदीप हुड्डा ठीक हैं और हम उस पर पूरा ध्यान दे रहें हैं।
अंजलि हुड्डा ने यह भी कहा कि अब उनके भाई रणदीप दोबारा इस तरह इतना वजन कम नहीं करेंगे। रणदीप हुड्डा करीब 26 किलो वजन घटाया, जिसमें उनकी शरीर की हड्डियां भी दिखने लगी। एक्टर ने ये सब अपनी बहन जो डॉ. है, उनकी गाइडेंस के चलते किया। एक्टर ने घी के बादाम और नारियल तेल में पका हुआ खाना खाया था।
हिस्टॉरिकल बायोपिक ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म रणदीप हुड्डा के डायरेक्शन में बनी है। इस फिल्म में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी नजर आएंगे। यह दो भाषाओं- हिंदी और मराठी में रिलीज होगी।
Durga-2 Laser Weapon: भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (डीआरडीओ) बहुत जल्द भारत में बने लेजर हथियार…
India News (इंडिया न्यूज़),Dr Ambedkar Samman Scholarship Scheme: दिल्ली में अगले कुछ महीनों में विधानसभा…
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…