India News (इंडिया न्यूज़), Cannes 2023, दिल्ली: इंडियन लुक से सुर्खियां बटोरने के बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल से सारा अली खान ने फ्रेंच रिवेरा से एक और लुक शेयर किया है। इस लुक में भी एक्ट्रेस ने सभी का दिल जीत लिया है। इसके साथ ही मृणाल ठाकुर का इस ही साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू हुआ है। वही फ्रेंच रिवेरा से मृणाल ठाकुर ने अपना एक और लुक पोस्ट कर दिया है और इन सभी लुक से मृणाल ने अपने फैंस को काफी इम्प्रेस किया हैं।
सारा ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के साथ वैनिटी फेयर एनुअल कान्स फिल्म फेस्टिवल पार्टी में भी शिरकत करी थी। वही सारा के अलावा इस पार्टी में केटी होम्स, स्टॉर्म रीड, लियोनार्डो डिकैप्रियो, टोबी मगुइरे, द वीकेंड, गुरिंदर चड्ढा, फ्रीडा पिंटो, नाओमी कैंपबेल जैसे कई सितारों को देखा गया और इस खूबसूरत नमौके के लिए सारा ने शिमरी गाउन को कैरी किया था।
सारा ने अपने लुक में लॉन्ग शिमरी स्लीवलेस गाउन को पहना था। इसके साथ उन्होंने कानों में डायमंड स्टड ईयरिंग्स और मैचिंग ब्रेसलेट और हाई हील्स को भी केरी किया था। वही उनके लुक में मिनिमल मेकअप ने जान डाल दी थी।
मृणाल ठाकुर ने इस साल कान्स में अपने डेब्यू के साथ कान्स के रेड कार्पेट पर बेहद इनोवेटिव लुक से काफी लाइमलाइट बोटरी। कान्स में मृणाल ने हर एक लुक से दर्शकों का दिल जीता और इस ही के साथ उन्हें फैशनिस्टा का टाइटल भी दिया गया है।
वही मृणाल ने कान्स में अपने फाइनल लुक के लिएफाल्गुनी और शेन पीकॉक गाउन का आइवरी कस्टम मेड व्हाइट कट आउट गाउन पहना और कान्स में अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरा। इसके साथ ही मृणाल ने क्रिश्चियन लॉबाउटिन के शूज और वैंडल्स वर्ल्ड के झुमके और महेश नोटानदास ज्वैलरी की रिंग के साथ अपने लुक को पूरा किया। वही बता दें की मृणाल ने वोडका ब्रांड ग्रे गूज को फिल्म फेस्टिवल में रिप्रेजेंट किया था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्थडे बॉय द्वारा कार के बोनट पर केक…
India News(इंडिया न्यूज) UP News: गोरखपुर से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां जिले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: सुप्रीम कोर्ट ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के हालात और…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सोमवार को तब हलचल मच…
ये मामला जामा मस्जिद के सर्वे के बाद से वहां पर हिंसा शुरू हुई है।…
India News (इंडिया न्यूज़),UP: यूपी के संभल में धार्मिक स्थल पर हुई हिंसा के मामले में…