इंडिया न्यूज़,दिल्ली (uorfi javed): टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल और अजीबों-गरीब आउटफिट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जब भी लोगों के बीच जाती हैं, तो उनसे ज्यादा उनके कपड़ों की चर्चा होती हैं।एक बार फिर से हाल ही में स्पिट्सविला फेम उर्फी जावेद अपनी एक ड्रेस के वजह से फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं।

दरअसल, हाल ही में ऊर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वायरल वीडियो में उर्फी  टॉप की जगह डेनिम जींस पहनी दिख रही हैं जिसको देखने के बाद पैपराजी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। ऊर्फी का ऐसा अतरंगी फैशन देख पैपराजी ऊर्फी से सवाल करने इस ड्रेस के बार में तो उर्फी जवाब देते हुए कहती है की, “‘मेरा आउटफिट खराब हो गया था जिसके बाद मुझे आनन-फानन में अपने जींस को ही फाड़कर टॉप बनाना पड़ा।”

वहीं सोशल मीडिया पर उर्फी का ये वायरल ड्रेस लोगों को फनी लग रहा है, जिसको देखने के बाद इंटरनेट यूजर इस ड्रेस को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, ‘बस अब यही देखना बाकी रह गया था सही है’, तो वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिया, ‘ये क्या है यार..पर फिर भी लास्ट टाइम से तो सही ही है’।

Also Read: ‘पठान’ को लेकर ट्विटर पर कंगना-उर्फी के बीच छिड़ा टि्वटर वॉर