India News (इंडिया न्यूज), Seema Haider Vs Ghulam Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो जारी कर अपनी नाराजगी जताई है। वीडियो में गुलाम ने अपनी पत्नी सीमा और उसके प्रेमी सचिन के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने अपनी चारों बच्चों को वापस पाने की गुहार लगाई है और भारतीय नेताओं की तारीफ भी की है।
PM मोदी की कि तारीफ
गुलाम हैदर ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए उनसे अपने बच्चों को वापस भेजने की अपील की। उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों को वापस लाने के लिए संघर्ष करते रहेंगे। गुलाम ने भारतीयों को ‘गैरतमंद’ बताते हुए कहा कि भारत में अच्छे लोग रहते हैं, लेकिन सीमा और सचिन की हरकतों से वह बहुत नाराज हैं। गुलाम ने सीमा हैदर को लेकर कहा कि वह जो कुछ भी कर रही हैं, वह शर्मनाक है और इस पर उसे खुदा से बदला मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सीमा के इस व्यवहार से उसे बद्दुआ मिल सकती है।
पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं सीमा
सीमा हैदर, जो पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं, पिछले साल चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आई थीं। उनका कहना था कि उन्होंने नेपाल में सचिन से शादी की थी। अवैध तरीके से भारत में घुसने के कारण उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन फिलहाल वे जमानत पर बाहर आईं हुई हैं। सीमा की प्रेगनेंसी की खबर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी किट का वीडियो शेयर किया था। वह अब सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं और सात महीने की गर्भवती हैं।