इंडिया न्यूज:(Selfie Box Office Collection Day 1) अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ शुक्रवार 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सेल्फी ने पहले दिन ₹ 7 करोड़ का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म के पहले दिन के ग्रॉस एडवांस बुकिंग की बात करें तो ₹73.76 लाख की हुई है, जिसमें से अब तक 34122 टिकट बिक चुके हैं।
मलयालम फिल्म का रीमेक है सेल्फी
फिल्म सेल्फी 2019 में आई मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ का ऑफिशियल रीमेक है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजरमूडु नजर आए थे। बता दें, 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सेल्फी राज मेहता द्वारा निर्देशित है और धर्मा प्रोडक्शंस, मैजिक फ्रेम्स, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित है। इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ इमरान हाशमी, मृणाल ठाकुर, डायना पेंटी, नुसरत भरुचा और राहुल देव भी नजर आ रहे हैं।
वीकेंड पर हो सकती है कमाई में बढ़ोत्तरी
वेबसाइट कोईमोई के अनुसार अभी तक फिल्म सेल्फी की सिर्फ 10 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग ही हो पाई है, वहीं इस फिल्म के गाने “मैं खिलाड़ी और कुड़िये नी तेरी वाइब” सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। जिससे उम्मीद लगा सकते है की, वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई को लेकर बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
बिना कट फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट
बता दें, सेंसर बोर्ड ने ‘सेल्फी’ में बिना किसी कट के U/A सर्टिफिकेट दे दिया है, वहीं इस फिल्म की कहानी एक सुपरस्टार और सुपरफैन के बिच टक्कर की है। जो की 150 करोड़ में बनी है, और देशभर में 2,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। साथ ही बता दें की सेल्फी की पर्दे पर टोटल रनटाइम 147 मिनट है।
Also Read: शाहरुख ने किया दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और टीचर्स के वायरल वीडियो को शेयर