India News (इंडिया न्यूज़),The Kerala Story 2, दिल्ली: सुदीप्तो सेन की हाल ही में रिलीज फिल्म, मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक इन दिनों देश भर में चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें, ‘द केरल स्‍टोरी’ विवादों में घिरी होने के बावजूद भी 32 हजार महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और उनके आईएसआईएस में शामिल होने की कहानी पर आधारित तमाम विवादों के बीच आखिरकार 5 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

और फिल्म ने अपने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग कर मात्र 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बड़ी-बड़ी कमर्शियल फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए साल 2023 की पांचवीं सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली और दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ‘द केरल स्टोरी’ ने चार हफ्तों में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 204 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

जल्द होगा ओटीटी पर रिलीज

सिनेमाघरों में तमाम रिकॉर्ड तोड़ने के बाद ‘द केरल स्टोरी’ जल्द ही ओटीटी पर डेब्यू करने वाला है। दरअसल बताया जा रहा है की अगले महीने से फिल्म जी5 पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी तक फिल्म मेकर्स के तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

बन सकता है ‘द केरल स्टोरी’ का पार्ट 2

इसके साथ ही प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में हिंट देते हुए बताया कि ‘मैं अब लाइन फिल्म का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन वो टॉपिक अभी खत्म नहीं हुआ है। हम इसे एड्रेस करेंगे, आप फिक्र मत दीजिए।’ जिसे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘द केरल स्टोरी’ का पार्ट 2 भी आ सकता है।

यह भी पढ़ें:    ‘Fast X’ के आगे ढेर हुई ‘जोगीरा सारा रा रा’, कमाए इतने करोड़