India News (इंडिया न्यूज़), Shabana Azmi Praised Film Chandu Champion: बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय फेमस एक्टर कार्तिक आर्यन की चंदु चैंपियन इस हफ्ते 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। इस रियल लाइफ स्टोरी में उनके प्रदर्शन के लिए अभिनेता को फैंस से खूब प्यार और प्रशंसा मिल रही है, कबीर खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म है बोक्स ऑफिस पर भी अच्छी खासी कमाई करती नज़र आ रही हैं। फिल्म को जहा फैंस का इतना प्यार मिल रहा हैं तो वही इसके अलावा, हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी फिल्म की स्टोरी की जमकर तारीफे की। जिसके बाद कार्तिक आर्यन ने उसे अपने लिए एक ‘मेडल’ जितने बराबर सम्मान दिया।

जावेद अख्तर संग फिल्म देखने पहुंची एक्ट्रेस

 मोस्ट अवेटेड फिल्म चंदू चैम्पियन लंबे इंतजार के बाद 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज कराई गई। मूवी देखने के बाद अभी तक फिल्मी दुनिया के कई सितारे जैसे-अनन्या पांडे, सई मांजरेकर समेत कई स्टार्स इसकी तारीफ़ो के पुल बाँध चुके। अब हाल ही में दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने भी थिएटर में पति जावेद अख्तर संग कार्तिक आर्यन की मूवी को देखा। और बस फिर क्या था थिएटर से बाहर निकलते हुए जब कपल से पूछा गया कि उन्हें यह फिल्म पसंद आई या नहीं, या फिर कैसी लगी? तो इस पर कपल ने कहा कि, ‘यह बेहतरीन फिल्म है।’

फिल्म फ्लोप होने पर पार्टी देने वाले Ram Charan आखिर क्यों RRR की सफलता के बाद घर तक से नहीं निकले थे बाहर? जाने वजह-IndiaNews

कार्तिक के काम की फैन हुई शबाना

 उनकी तारीफे अभी तक खत्म नहीं हुई थी इसके आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, ”मैं तो रो-रो के पागल हो गई और कार्तिक का काम बहुत अच्छा था। कबीर ने बहुत अच्छा काम किया। मैंने बहुत दिनों के बाद कबीर की फिल्म देखी। कहानी ने हमें सेकंड हाफ में भी बांधे रखा।फिल्म देखते हुए मैं रोना बंद नहीं कर पाई। यह एक प्रेरणादायक कहानी है।”

Eid-Al-Adha 2024: Salman Khan ने सिकंदर की शूटिंग से पहले फैंस को ऐसे दी ईदी, तस्वीर शेयर कर कही ये बात -IndiaNews

इमोशन से भरा हैं कार्तिक का ये पोस्ट

 ये तारीफे अभी यही तक ही खत्म नहीं हुई थी के फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कार्तिक के लिए एक पोस्ट शेयर किया। अब उनके इस पोस्ट पर एक्टर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे डाली। जिसमे कार्तिक ने लिखा कि, ”मुझे मेरी ईदी मिल गई, आपके कहे हर शब्द मेरे लिए एक मेडल की तरह लगते हैं।”