India News (इंडिया न्यूज़), IND v/s PAK दिल्ली: एशिया कप 2023 के भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार बच्चा कर रहा था। लेकिन बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। जिस वजह से सिर्फ टीम इंडिया ही मैच में बल्लेबाजी कर सकी थी। पाकिस्तान की टीम मुकाबले में एक गेंद भी नहीं खेल सकी। भले ही इस मैच का कोई नतीजा ना निकला हो। लेकिन इसमें कई सारे मोमेंट्स रिकॉर्ड हुए थे। इन्हीं में एक वो था जब पाकिस्तान के एक क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के जूते के फीते बांधते नज़र आ रहे थे। दरअसल, जब हार्दिक पंड्या ईशान किशान के साथ बैटिंग कर रहे थे, ते उस दौरान रन लेने के लिए भागते वक्त उनके जूते के फीते खुल गए। इसके बाद पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर शादाब खान ने हार्दिक पंड्या के जूते के फीते बांधे। तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही फैंस को इस मैच में स्प्रीट ऑफ गेम मोमेंट भी देखने को मिल गया।

फैंस ने किए मज़ेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर शादाब और हार्दिक की ये तस्वीर आग की तरह खुब जोरो शोरो से वायरल हो रही है। और फैंस इस पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं। इससे पहले भी ऐसे कई मोमेंट्स क्रिकेट के मैदान में हो चुके है, लेकिन क्योंकि ये मैच भारत-पाकिस्तान का था इसलिए इस मूमेंट की बात ही कुछ और है। हालांकि कुछ लोग इसपर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स ने लिखा- सीमा हैदर को वापस मांग रहे हो क्या?

किसके बीच होगा अगला मैच

भारत का अगला मैच नेपाल के साथ होगा जहां जीत हासिल कर भारत सुपर 4 में पहुंच जाएगा। पाकिस्तान पहले से अगले दौर में जगह बना चुका है। पाकिस्तान के पास 3 प्वाइंट है, जबकि भारत के पास एक। अगर भारत नेपाल को हरा देता है तो वह सुपर 4 में पहुंचेंगे। जहां टीम इंडिया की भिंड़त पाकिस्तान से हो सकती है। बता दें की भारत पिछले साल एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच सका था।

 

ये भी पढ़े- Big Boss OTT 2 के बाद पहली बार अपने Hometown पहुंचीं मनीषा रानी, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

गाँव के बच्चों का बढ़ाया हौसला, लाइब्रेरी की सौगात देकर कि मदद