India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान को कौन नहीं जानता है, बॉलीवुड के ‘बादशाह’ और ‘किंग खान’ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी फैन फॉलोइंग बनाए हुए हैं। शाहरुख 90 के दशक से लेकर अब तक लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। किसी ने भी ऐसा नही सोचा नहीं था कि साधारण सा दिखने वाला दिल्ली का एक लड़का फिल्मों की दुनिया में अपना एक दिन इस कदर नाम करेगा और शोहरत कमाएगा कि बड़े-बड़े सितारे भी उनके सामने बौने लगेंगे, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और एक्टिंग के दम पर शाहरुख खान ने यह कर दिखाया और आज वह बॉलीवुड के बादशाह के रुप में अपनी पहचान बनाये हुए हैं। आज हम शाहरुख खान की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आज किंग खान अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इनके फिल्मी करीयर के बारे में..
बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने छोटे पर्दों से अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 1988 में धारावाहिक ‘फौजी’ उनके करियर का पहला टीवी शो था। इसी शो के जरिये वह दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना लिए, इसके बाद काफी लंबे समय तक शाहरुख ने टीवी पर काम किया और फिर वह समय आया जब उनके हाथ लगी बॉलीवुड की पहली फिल्म ‘दीवाना’ जो उन्हें स्टार बनाया।
शाहरुख खान ने अपने करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्में दीं है। जिसमे ‘दीवाना’ के अलावा राजू बन गया जेंटलमैन, बाजीगर, डर, करण अर्जुन, यस बॉस, दिल तो पागल है, कुछ कुछ होता है, बादशाह, मोहब्बतें, देवदास, मैं हूं ना, स्वदेश, डॉन 2 जैसी कई तमाम उनकी सुपर हिट फिल्में रही हैं। हालांकि इस लिस्ट मे और भी कई सारे फिल्मों के नाम है। शाहरुख खान की गिनती आज भी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से होती है। वहीं कुछ दिनों पहले किंग खान की आई फिल्म जवान को उनके फैंस का खूब प्यार मिला है। अब उनके फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस खास अवसर पर उनकी अगली फिल्म डंकी को लेकर कोई नई जानकारी सामने आ सकती है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स और ट्रेंड की मानें तो डंकी का टीजर आज 2 नवंबर को सुबह 11 बजे रिलीज हो सकता है। हालांकि फिल्म के मेकर्स की तरफ से अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि डंकी का टीजर ठीक-ठाक लंबा रहने वाला है। इस बात की जानकारी शाहरुख खान के ऑफिशल फैन क्लब ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। इसके साथ ही यह भी बताया है कि डंकी का टीजर कितनी देर तक का रहने वाला है। किंग खान ने फैन क्लब ने एक्स अकाउंट पर लिखते हुए कहा है कि , ‘डंकी का टीजर 50 सेकंड और 1.49 मिनट की लंबाई के साथ प्रमाणित हुआ है। सबसे बड़े एक्टर-डायरेक्टर की फिल्म के लिए तैयार रहें।’ वहीं बता दें कि, Sacnilk के अनुसार डंकी का टीजर 2 नवंबर को रिलीज होगा।
हाल ही के कुछ दिनों पहले कुछ रिपोर्ट्स के द्वारा दावा किया गया कि, डंकी को 2024 के लिए पोस्टपोन किया जा सकता है। दरअसल, लेट्स सिनेमा के आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट के मुताबिक, पोस्ट-प्रोडक्शन टाइमलाइन में देरी की वजह से डंकी को 22 दिसंबर से 2024 के लिए पोस्टपोन किया जा सकता है। जिसके बाद मेकर्स ने डंकी को लेकर अपडेट दिया है यानी की डंकी 22 दिसंबर को ही सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…