India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan on Alia Bhatt National Film Awards 2023: हाल ही में 23 अगस्त को समाप्त हुए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 (National Film Awards 2023) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए आलिया को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया। इसको लेकर तमाम फिल्मी सितारों ने आलिया को शुभकामनाएं दी हैं। इस बीच ‘जवान’ फिल्म कलाकार शाहरुख खान ने आलिया भट्ट को बधाई देते हुए बड़ी बात कही है।
शाहरुख खान ने आलिया को दी बधाई
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने शनिवार, 26 अगस्त को अपने ऑफिशियल ट्विटर पर आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन रखा। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के तमाम सवालों का दिल खोलकर जवाब दिया। इस ट्विटर सेशन में एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा, ‘सर आपकी लिटिल वन आलिया भट्ट को पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर क्या आपको गर्व महसूस हो रहा है।’
इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, “हां, उसके लिए बहुत खुशी है और अन्य सभी विजेताओं को भी बधाई।” इस तरह से आलिया के ‘डियर जिंदगी’ को-स्टार शाहरुख ने एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर अपना रिएक्शन दिया है।
इन तीनों ने पहली बार जीता ये अवॉर्ड
बता दें कि इस बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में आलिया के अलावा कृति सेनन को फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा-द राइज’ के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया। इन तीनों ही कलाकारों ने पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जीता है।