India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहें हैं। एक्टर ने 2 नवंबर की रात अपने घर मन्नत की बाल्कनी पर खड़े होकर अपने फैंस से मुलाकात की। फैंस ने उन्हें गर्मजोशी के साथ बर्थडे विश किया। अपने बर्थडे को शाहरुख खान ने फैंस के साथ सेलिब्रेट किया है और उन्हें रिटर्न गिफ्ट भी दिया है। दरअसल, शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो जमकर डांस करते नजर आ रहें हैं।

शाहरुख खान ने शेयर किया अपना डांस वीडियो

आपको बता दें कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो आज का है, जब शाहरुख खान एक इवेंट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के टाइटल सॉन्ग ‘झूमे जो पठान’ और ‘जवान’ के गाने ‘रामैया नॉट वास्तवैया’ पर जमकर डांस किया। इस दौरान वो फैंस को फ्लाइंग किस देते भी दिखाई दिए।

किंग खान ने फैंस को कहा ‘शुक्रिया’

इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आप लोगों के साथ सेलिब्रेट करना हमेशा खास रहा है। मेरा दिन बनाने के लिए शुक्रिया।” वहीं, फैंस ने भी कमेंट करते हुए किंग खान को बर्थडे की ढेर सारी बधाइयां दी हैं। बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान ड्राइव पर भी निकले थे और इस दौरान भी उन्होंने अपनी गाड़ी से निकलकर फैंस को हैलो बोला था।

‘डंकी’ का भी टीजर किया जारी

शाहरुख खान के बर्थडे के खास मौके पर उनकी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। इसके साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का भी टीजर रिलीज किया गया है। फिल्म का टीजर पोस्ट करते हुए शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अपने सपनों और इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे सरल और सच्चे लोगों की कहानी। दोस्ती, प्यार और साथ रहने का।।। घर नाम के रिश्ते में रहने का! एक दिल छू लेने वाले कहानीकार की दिल छू लेने वाली कहानी। इस सफर का हिस्सा बनना सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी हमारे साथ आएंगे। #DunkiDrop1 यहां है।।। #Dunki इस क्रिसमस पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”

 

Read Also: