India News (इंडिया न्यूज), Shah Rukh Khan: शाहरुख खान की मौत की धमकी: पिछले साल 5 नवंबर 2024 को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन के लैंडलाइन नंबर पर एक फोन आता है। वैसे तो ये फोन कॉल पुलिस स्टेशन में आता है, लेकिन ये बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को धमकाने के लिए होता है। कॉल करने वाला शख्स 50 लाख रुपये की फिरौती मांगता है। पैसे देने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देता है।

शाहरुख़ को कॉल कर दी गई धमकी

मैं बैंडस्टैंड वाले शाहरुख खान को जान से मार दूंगा। जब उससे पूछा जाता है कि तुम्हारा नाम क्या है, तो वो कहता है- ये सब मेरे लिए मायने नहीं रखता, मेरा नाम हिंदुस्तानी है। इसके बाद शाहरुख की टीम इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराती है। पुलिस तुरंत हरकत में आती है। जांच में पता चलता है कि जिस मोबाइल नंबर से धमकी भरा कॉल आया है, वो किसी फैजान खान के नाम से रजिस्टर्ड है। इस शख्स ने शाहरुख के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर को शिकायत भी दर्ज कराई थी। आइए जानते हैं कौन है ये फैजान खान और इस मामले में अब तक क्या हुआ है।

‘सनी लियोन और तमन्ना भाटिया की वजह से ठगे जा रहे हैं भारतीय लोग’, ऑनलाइन गेमिंग पर डाली गई याचिका, SC ने दिया तो टूक जवाब

कौन है फैजान खान?

फैजान खान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का रहने वाला है। फैजान का नाम सामने आते ही बांद्रा पुलिस रायपुर के लिए रवाना हो गई। उसे थाने बुलाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह पेशे से वकील है। ऐसा लग रहा था कि शाहरुख को धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन फिर इस मामले में नया मोड़ आ गया। पूछताछ में फैजान ने कहा कि उसने धमकी नहीं दी।

कौन है शाहरुख को धमकी देने वाला शख्स?

जैसे ही फैजान ने दावा किया कि उसने धमकी नहीं दी, तो फिर सवाल उठता है कि अगर फैजान ने नहीं तो धमकी किसने दी। जब पुलिस ने उसे बताया कि धमकी उसके फोन से दी गई, तो उसने कहा कि जिस फोन से धमकी दी गई, वह उसके पास नहीं है, बल्कि वह फोन 2 नवंबर को ही चोरी हो गया था। उसने यह भी कहा कि उसने फोन चोरी होने के संबंध में पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है। पुलिस ने उससे 2 घंटे तक पूछताछ की, लेकिन फिर उसे नोटिस देकर छोड़ दिया। उसके बाद फैजान मीडिया से बात करता है और फिर शाहरुख से नाराज होने का जिक्र करता है। उसने यह भी कहा कि उसने शाहरुख के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज कराई है।

इस फिल्म का सीन बन गया था शाहरुख की जान का दुश्मन?

दरअसल, उन्होंने कहा कि वह फिल्म ‘अंजाम’ में हिरण पर शाहरुख खान के डायलॉग को लेकर उनसे नाराज थे। उनका कहना है कि इस फिल्म में शाहरुख हिरण को मारकर पकाने की बात करते हैं। इस वजह से वह उनसे नाराज थे। और इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग करते हुए उन्होंने शाहरुख के खिलाफ शिकायत की थी। फैजान ने कहा कि वह शाहरुख से नाराज जरूर थे, लेकिन उन्होंने उन्हें धमकी नहीं दी, बल्कि उनके चोरी हुए फोन का इस्तेमाल किया गया था। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बिश्नोई समुदाय का भी जिक्र किया। उनका कहना है कि बिश्नोई समुदाय के लोगों से उनकी दोस्ती है और बिश्नोई समुदाय के लोग उनके समर्थन में हैं। ऐसे में यह मामला और भी गंभीर हो जाता है, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को धमकी दे चुका है। ऐसे में पुलिस इस मामले को और भी गंभीरता से लिया।

सावधान! सीने में जलन या खांसी-बुखार, कहीं ये ‘साइलेंट किलर’ निमोनिया का संकेत तो नहीं?