India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Family Pic, दिल्ली: शाहरुख खान एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक फैमिली मैन की छवि को भी बरकरार रखते हैं। शाहरुख अपने काम के साथ अपने परिवार को भी पूरा समय देते हैं, इसलिए गौरी और शाहरुख की जोड़ी इंडस्ट्री की परफेक्ट हसबैंड-वाइफ की जोड़ियां में शामिल है। ऐसे में बता दे की हाल ही में गौरी खान ने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी एक फैमिली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जो अब तेजी से वायरल हो रही है।
हैप्पी फैमिली की झलक की शेयर
सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली गौरी खान हर समय अपने परिवार की कोई ना कोई तस्वीर अपलोड करती ही रहती है। हाल ही में गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसको फैंस के लिए सरप्राइज के जैसा देखा जा रहा है। बता दे की गोरी ने अपने इंस्टाग्राम पर पूरे खान परिवार की एक हैप्पी मोमेंट की तस्वीर को शेयर किया। इस तस्वीर में शाहरुख और गौरी के साथ उनके तीनों बच्चे आर्यन, सुहाना और इब्राराम को देखा जा सकता है।
पिता के लिए दिखा सुहाना का प्यार
तस्वीर के अंदर बैकग्राउंड को देख तो यह मन्नत यानी कि शाहरुख और गौरी का घर नजर आता है। वही तस्वीर में सुहाना अपने पिता को किस करते हुए नजर आ रही है। वही गौरी खान ने अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए इसे प्यारा सा कैप्शन दिया। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कोई भी डिजाइन एक पजल की तरह होता है। सारे टुकड़ों को एकसाथ आना पड़ता है तभी जाकर एक पूरी तस्वीर बन पाती है। #familyfirst, #happiness’
सुहाना खान करने वाली है डेब्यू
जैसा कि सभी को पता है कि शाहरुख खान का करियर इस समय भी ऊंचाइयों को छू रहा है। ऐसे में उनकी बेटी सुहाना भी जल्द फिल्मों में एंट्री लेने वाली है। सुहाना को जल्द ‘द आर्चीज’ में काम करते हुए देखा जाने वाला है।
ये भी पढ़े:
- Rhea Chakraborty On Sushant: आत्महत्या के सालों बाद रिया ने सुशांत की मौत पर तोड़ी चुप्पी, किया ये बड़ा खुलासा
- Pawan Kalyan: एनडीए छोड़ने की अफवाह पर पवन कल्याण का बयान, कहा- मै एनडीए में हीं हूं
- देवरिया मामले में CM योगी ने की कठोर कार्रवाई, DM और CO सस्पेंड