India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Prevue Theme Release: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्म ‘जवान’ (Jawan) को लेकर खूब चर्चा बटोर रहें हैं। बता दें कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। अभी हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया गया था। फिल्म के इस प्रीव्यू में शाहरुख खान के कई अलग-अलग लुक देखने को मिले, जिसे देखने के बाद हर कोई शाहरुख खान और उनकी इस फिल्म की तारीफ करता हुआ नजर आया। अब इसी बीच फिल्म ‘जवान’ प्रीव्यू के बाद थीम प्रीव्यू भी सामने आया गया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इसे सुनने के बाद शाहरुख खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

शाहरुख खान ने प्रिव्यू थीम पर दिया रिएक्शन

आपको बता दें कि शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ प्रीव्यू रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में बनी हुई है। अब फिल्म ‘जवान’ का प्रिव्यू थीम रिलीज कर दिया गया है। राजा कुमारी ने इस थीम में रैप को अपनी आवाज दी है। इस थीम को रैपर राजा कुमारी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस थीम का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।

फिल्म की इस थीम के म्यूजिक पर लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी रिएक्शन देते हुए नजर आए। लेकिन सबका ध्यान शाहरुख खान के रिएक्शन ने अपनी तरफ खींच लिया। शाहरुख खान ने ट्वीट रैपर राजा कुमारी पर खूब प्यार लुटाया है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की फिल्म ‘जवान’ की इस थीम को सुनने के बाद फैंस काफी खुश नजर आए। अब फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। ये फिल्म 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Read Also: सुमोना चक्रवर्ती के होंठों पर कपिल शर्मा के चुटकुलों ने किया परेशान, अर्चना पूरन सिंह को देना पड़ा दिलासा (indianews.in)