India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan, दिल्ली: शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह है, उन्होंने अपीन एक्टिंग से कई लोगों के दिलों पर राज किए है और आज भी उनकी फैन फॉलोइग सभी में ज्यादा मानी जाती है। ऐसे में विश्वास न होने वाली एक स्टोरी हम शाहरुख खान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जो उनके किस्मत पलट सकती थी।
बता दें की शाहरुख खान ने बताया था कि ऑस्कर विनिंग फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में होस्ट का रोल उन्हें ऑफर किया गया था। इसके बाद उन्होंने दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में अपने हॉलीवुड में काम को लेकर खुलकर बात भी की। Shah Rukh Khan
उन्होंने कंफर्म किया कि डैनी बॉयल ने उन्हें रोल ऑफर किया था। लेकिन उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया और आखिर में यह रोल अनिल कपूर को दे दिया क्या था। कोइंसिडेंट यह था कि जब डैनी बॉयल ने उन्हें रोल ऑफर किया था। उसे वक्त शाहरुख खान भारत में कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट बने हुए थे।
इवेंट में बोलते हुए शाहरूख ने कहा, “हां, स्लमडॉग मिलेनियर मुझे ऑफर हुई थी। अब आपने इसका जिक्र किया है तो बता दूं कि मैंने मिस्टर बॉयल के साथ काफी भी बिताया। वे बहुत स्वीट हैं। लेकिन मैं उस समय टेलीविजन पर कौन बनेगा करोड़पति कर रहा था और जो कहानी बताई जा रही थी, मुझे ऐसा लगा कि जो कहानी बताई जा रही थी उसमें जो व्यक्ति होस्ट था वह बहुत मतलबी था”
इसके साथ ही शाहरुख में कंफर्म किया कि कौन बनेगा करोड़पति की मेकर्स ने उनके नाम की सिफारिश भी की थी, लेकिन वह यह रोल नहीं करना चाहते थे क्योंकि फिल्में होस्ट को एक बेईमान व्यक्ति के रूप में दिखाया गया था। शाहरुख कहते हैं, “मैं होस्ट के रूप में धोखा दे रहा था और बेईमान हो रहा था। तो मुझे बस यह पता चला कि यह बहुत अजीब है कि मैं केबीसी पर होस्ट हूं और फिल्म में धोखा दे रहा हूं। इसलिए मैंने मिस्टर बॉयल को समझाया कि प्लीज मैं यह नहीं करना चाहूंगा मुझसे कहीं बेहतर एक्टर हैं और मुझे लगता है कि अनिल कपूर ने यह किया और वह होस्ट के रूप में शानदार थे”
हॉलीवुड में काम करने के बारे में बोलते हुए शाहरूख ने कहा कि हाल की बातचीत हुई है हालांकि बातचीत हुई है लेकिन उनकी टेबल पर कोई ठोस ऑफर नहीं आया है। “मैंने यह ईमानदारी से कहा है लेकिन कोई भी इस पर विश्वास नहीं करता। इसलिए मैं इसे बहुत ईमानदारी से आपसे कहने जा रहा हूं। किसी ने भी मुझे कभी कोई काम ऑफर नहीं किया”
ये भी पढ़े:
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…
India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…
Pakistan Pollution News: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दो शहरों लाहौर और मुल्तान में पूरी…
India News RJ(इंडिया न्यूज), Naresh Meena Case Update: राजस्थान में नरेश मीना द्वारा एसडीएम को…