मनोरंजन

Shah Rukh Khan: शाहरुख ने ठुकराई थी ऑस्कर विनिंग फिल्म, हॉलीवुड में काम को लेकर भी की बात

India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan, दिल्ली: शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह है, उन्होंने अपीन एक्टिंग से कई लोगों के दिलों पर राज किए है और आज भी उनकी फैन फॉलोइग सभी में ज्यादा मानी जाती है। ऐसे में विश्वास न होने वाली एक स्टोरी हम शाहरुख खान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जो उनके किस्मत पलट सकती थी।

शाहरुख खान ने किया बड़ा खुलासा

बता दें की शाहरुख खान ने बताया था कि ऑस्कर विनिंग फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में होस्ट का रोल उन्हें ऑफर किया गया था। इसके बाद उन्होंने दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में अपने हॉलीवुड में काम को लेकर खुलकर बात भी की। Shah Rukh Khan

उन्होंने कंफर्म किया कि डैनी बॉयल ने उन्हें रोल ऑफर किया था। लेकिन उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया और आखिर में यह रोल अनिल कपूर को दे दिया क्या था। कोइंसिडेंट यह था कि जब डैनी बॉयल ने उन्हें रोल ऑफर किया था। उसे वक्त शाहरुख खान भारत में कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट बने हुए थे।

शाहरुख ने अपने शब्दों में बताई सच्चाई

इवेंट में बोलते हुए शाहरूख ने कहा, “हां, स्लमडॉग मिलेनियर मुझे ऑफर हुई थी। अब आपने इसका जिक्र किया है तो बता दूं कि मैंने मिस्टर बॉयल के साथ काफी भी बिताया। वे बहुत स्वीट हैं। लेकिन मैं उस समय टेलीविजन पर कौन बनेगा करोड़पति कर रहा था और जो कहानी बताई जा रही थी, मुझे ऐसा लगा कि जो कहानी बताई जा रही थी उसमें जो व्यक्ति होस्ट था वह बहुत मतलबी था”

इसके साथ ही शाहरुख में कंफर्म किया कि कौन बनेगा करोड़पति की मेकर्स ने उनके नाम की सिफारिश भी की थी, लेकिन वह यह रोल नहीं करना चाहते थे क्योंकि फिल्में होस्ट को एक बेईमान व्यक्ति के रूप में दिखाया गया था। शाहरुख कहते हैं, “मैं होस्ट के रूप में धोखा दे रहा था और बेईमान हो रहा था। तो मुझे बस यह पता चला कि यह बहुत अजीब है कि मैं केबीसी पर होस्ट हूं और फिल्म में धोखा दे रहा हूं। इसलिए मैंने मिस्टर बॉयल को समझाया कि प्लीज मैं यह नहीं करना चाहूंगा मुझसे कहीं बेहतर एक्टर हैं और मुझे लगता है कि अनिल कपूर ने यह किया और वह होस्ट के रूप में शानदार थे”

हॉलीवुड पर काम को लेकर बोले शाहरुख

हॉलीवुड में काम करने के बारे में बोलते हुए शाहरूख ने कहा कि हाल की बातचीत हुई है हालांकि बातचीत हुई है लेकिन उनकी टेबल पर कोई ठोस ऑफर नहीं आया है। “मैंने यह ईमानदारी से कहा है लेकिन कोई भी इस पर विश्वास नहीं करता। इसलिए मैं इसे बहुत ईमानदारी से आपसे कहने जा रहा हूं। किसी ने भी मुझे कभी कोई काम ऑफर नहीं किया”

 

ये भी पढ़े:

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

अरविंद केजरीवाल ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा, कहा- ‘कुछ भी बोलते रहते हैं, बयानों का नहीं है वैल्यू’

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…

52 mins ago

Himachal Politics: हर्ष महाजन पर मंत्री राजेश धर्माणी का पलटवार, बोले-‘ऑपरेशन लोटस छोड़ हिमाचल हित का …’

India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…

1 hour ago

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की कार पर हुआ पथराव, सिर में लगी चोट, जांच में जुटी पुलिस

Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (शरद पवार) नेता अनिल देशमुख की कार…

1 hour ago

‘3-4 झापड़ धरने चाहिए’, SDM थप्पड़कांड पर हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान, कहा- ‘मेरा वाला काम नरेश ने कर दिया’

India News RJ(इंडिया न्यूज), Naresh Meena Case Update: राजस्थान में नरेश मीना द्वारा एसडीएम को…

2 hours ago