India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan, दिल्ली: हर साल शाहरुख खान 2 नवंबर को अपने जन्मदिन पर अपने मुंबई स्थित आवास मन्नत के बाहर इकट्ठा हुए अपने फैंस की बधाई जरूर लेते हैं। इस साल भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां हजारों की संख्या में फैंस अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पाने के लिए बांद्रा के लैंड्स एंड पर पहुंचे। लेकिन यह दिन कुछ लोगो के लिए बुरा भी रहा क्योकि गुरुवार को अभिनेता के आवास के बाहर लगभग 17 लोगों ने अपने मोबाइल फोन खो दिए, जिसके बाद बांद्रा पुलिस ने दो शिकायतें दर्ज कीं है।
लोगों के फोन हुए गायब
शाहरुख खान का जन्मदिन वैसे तो कभी यादगर रहा लेकिन कुछ लोगों के लिए ये दिन दुख भी लेकर आया क्योंकि खबरों के हिसाब से मन्नत के बाहर से करिब 17 लोगों के फोन खो गए। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मन्नत के बाहर कड़ी सुरक्षा के बावजूद, इस प्रतिष्ठित स्थान से एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन चोरी हो गए है।
इन केस में से एक में पता चला कि ”सांताक्रूज़ से मुंबई निवासी अरबाज़ खान, लगभग 12.30 बजे बैंडस्टैंड पर आए, उनका मोबाइल फोन खो गया जो उन्होंने अपनी जेब में रखा था। जब वह आसपास पूछताछ कर रहा था, तो उसे पता चला कि अन्य लोगों ने भी अपने मोबाइल फोन खो दिए हैं,” इसके साथ ही यह भी बताया गया कि जिन लोगों के फोन खो गए हैं, वे पुणे, कोल्हापुर और अन्य स्थानों से शाहरुख को उनके जन्मदिन पर देखने आए हैं।
पहले भी हो चुका है मामला दर्ज
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि शाहरुख खान को उनके जन्मदिन पर देखने के इंतजार में फैंस ने मन्नत के बाहर अपने मोबाइल फोन खो दिए हैं। पिछले साल भी इसी तरह के मामले पिछले साल भी सामने आए थे। वहीं 2019 में, दो फैंस ने अपने फोन खो दिए, और उससे दो साल पहले 2 नवंबर को लगभग 13 फैंस ने अपना हैंडसेट खो दिया थे।
ये भी पढे़:
- Uorfi Javed Custody: पुलिस हिरासत में आई उर्फी जावेद, वीडियो वायरल
- Delhi Metro Grap-3: ग्रैप-3 लागू होने के बाद, दिल्ली मेट्रो को आज से बढ़ा काम, जानें क्यों
- Kanpur Kushagra Murder Case: 16 दिन में 51 बार हुई बात, स्टूडेंट और टीचर की कॉल डिटेल्स में बड़े खुलासे