इंडिया न्यूज़: (Shah Rukh Khan on Suhana Khan) बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। बता दें कि सुहाना जल्द ही फिल्म ‘द आर्चीस’ में नज़र आने वाली हैं। इस मूवी की वजह से सुहाना इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच सुहाना को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये बताया गया है कि उन्हें मेकअप ब्रांड मेबलिन का ब्रैंड एम्बेस्डर बनाया गया है। इस खबर से उनके पिता शाहरुख खान बेहद ही खुश हैं। इसी बीच शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी पर प्यार लुटाया है।
शाहरुख खान ने बेटी सुहाना पर लुटाया प्यार
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी सुहाना खान को शुभकामनाएं दी है। शाहरुख ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, “बधाई हो बेटा। बहुत अच्छे से तैयार हुई हो। अच्छे से बोला है। बहुत खूब। मैं भी इसका क्रेडिट ले सकता हूं! बहुत अच्छे से किया। लव यू मेरी लिटिल लेडी इन रेड।”
अब इस पोस्ट पर बेटी सुहाना खान ने रिएक्ट किया है, जिसमें उन्होंने कमेंट कर लिखा, “Awwww लव यू। सो क्यूट।” बता दें कि शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस लाइक करने के साथ जमकर कमेंट कर रहें हैं।
सुहाना खान सोशल मीडिया पर रहती हैं काफी एक्टिव
साथ ही बता दें कि सुहाना खान हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अक्सर अपने फैंस के साथ फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं, जिसे देख फैंस की धड़कनें तेज हो जाती है। सुहाना का बोल्ड अंदाज काफी कातिलाना है। फैंस को अब सुहाना खान की मूवी का बेसब्री से इंतजार है।