India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan on Juhi Chawla Daughter, मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्टर में से एक हैं। बता दें कि शाहरुख खान के भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी करोड़ो में फैंस हैं। इन दिनों शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लोग उनकी फिल्म ‘जवान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। शाहरुख खान जितने अच्छे एक सुपरस्टार एक्टर है, वो उससे भी अच्छे एक प्यार करने वाले पति भी हैं, अपने बच्चों को प्यार करने वाले पिता हैं और यारों के यार भी हैं।
इस फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख की दोस्ती ही हर कोई बाते करता है और उनके साथ के कई किस्से शेयर कर उनकी तारीफें भी करते हैं। शाहरुख खान के कई सारे दोस्त हैं, जिनपर वो जान लुटाते हैं। इस लिस्ट में सलमान खान, करण जौहर और फराह खान जैसे नाम शामिल हैं।
शाहरुख और जूही की दोस्ती है सालों पुरानी
आपको बता दें कि किंग खान की एक और दोस्त हैं, जिनके बारे में हम सभी जानते हैं। हम बात कर रहे हैं शाहरुख और जूही चावला (Juhi Chawla) की दोस्ती की। जी हां, दोनों का दोस्ताना अभी भी जगजाहिर है। दोनों की दोस्ती काफी सालों पुरानी है। शाहरुख के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के वक्त खान परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। तब ऐसे में जूही चावला, शाहरुख के बुरे वक्त में उनके साथ ढ़ाल बन कर खड़ी रहीं।
जूही की बेटी के लिए शाहरुख ने किया पोस्ट
अब हाल ही में शाहरुख खान की सालों पुरानी दोस्त और एक्ट्रेस जूही चावला की बेटी कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुई हैं। अब ऐसे में जूही ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी बेटी की फोटो शेयर की है। जिसे शाहरुख ने रिपोस्ट करते हुए लिखा, “यह तो कमाल है। मैं इंतजार कर रहा हूं, उसके वापस आने का और उसके साथ जश्न मनाने का। मुझे उस पर बहुत गर्व है। लव यू जांज।”