India News (इंडिया न्यूज़), Swiggy Delivery at Shah Rukh Khan’s Mannat, मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ट्वीटर पर अपने फैंस के साथ कई बार बातचीत करते दिखते हैं। अपने फैंस द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब बड़े ही मजेदार अंदाज में देते हैं। वहीं हाल ही में सोमवार, 12 जून को भी एसआरके ने अपने फैंस के साथ एक चिट-चैट सेशन किया। इस 15 मिनट के खाली वक्त में शाहरुख ने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए।

ऐसे में फैंस ने उनकी खाने की आदत से लेकर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी काफी सवाल किए, जिसका एसआरके ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया। अब फूड डिलीवरी ऐप स्वीगी की टीम किंग खान के घर ‘मन्नत’ (Mannat) खाना लेकर पहुंच गई है। इस दौरान की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ पहुंची स्विगी की टीम

आपको बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान ने अपने फैंस के साथ ‘आस्क मी एनिथिंग’ सेशन रखा था, जिसमें उनके फैंस उनसे सवाल करते हैं और किंग खान सिर्फ 15 मिनट में अपने फैंस के जवाब देते हैं। इस दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा, ‘खाना खाया क्या भाई?’ इसपर शाहरुख ने जवाब दिया, ‘क्यों भाई आप स्विगी से हो… भेज दोगे क्या?’ फिर इस मौके का फायदा उठाते हुए स्वीगी की टीम ने एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘हम स्वीगी वाले हैं और हम डिनर लेकर आ गए।’

7 डिलीवरी बॉयज की फोटो हुई वायरल

बता दें कि स्वीगी की टीम शाहरुख के लिए डिनर लेकर उनके घर मन्नत पहुंच गई। अब सोशल मीडिया पर शाहरुख के घर के बाहर घड़े 7 डिलीवरी बॉयज की ये पिक्चर खासी वायरल हो रही है। इस तरह फैंस ने शाहरुख खान से कई तरह के सवाल किए।