India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। आज किंग खान 58 साल के हो गए हैं, लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर उनकी सही उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। अपने जन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान ने ‘मन्नत’ (Mannat) की बालकनी में आकर फैंस से मुलाकात भी की।
शाहरुख खान अपने बर्थडे पर मुंबई की सड़कों पर ड्राइव के लिए भी निकले। इस दौरान उनके फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां तक कि फैंस किंग खान की गाड़ी को आगे-पीछे से घेरते नजर आए। ऐसे में पुलिस ने फैंस पर लाठियां बरसा दीं। अब इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में शाहरुख खान का काफिला सड़क पर निकला है और एक के बाद एक गाड़ियां गुजर रही हैं। वहीं, सड़क पर मौजूद अनगिनत फैंस जहां बैठकर ये मंजर देख रहें हैं तो वहीं, कई फैंस गाड़ियों के आगे-पीछे भागते नजर आए। इस दौरान पुलिस उन्हें डंडे से पीटकर सड़क से किनारे कर रही है।
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर अपने फैंस को हैलो बोलते नजर आ रहें हैं। व्हाइट कलर की टीशर्ट पहने और गॉगल्स लगाए किंग खान अपने फैंस को फ्लाइंग किस देते भी नजर आ रहे हैं।
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का एक छोटा-सा टीजर भी रिलीज किया गया है। टीजर शेयर करते हुए किंग खान ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “अपने सपनों और इच्छाओं को पूरा करने की कोशिश कर रहे सरल और सच्चे लोगों की कहानी। दोस्ती, प्यार और साथ रहने का, घर नाम के रिश्ते में रहने का! एक दिल छू लेने वाले कहानीकार की दिल छू लेने वाली कहानी। इस सफर का हिस्सा बनना सम्मान की बात है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी हमारे साथ आएंगे। #DunkiDrop1 यहां है #Dunki इस क्रिसमस पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे…