इंडिया न्यूज़: (Shahrukh Khan #AskSRK Session) बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। दुनियाभर में इस फिल्म ने रिकोर्डतोड़ कमाई की है। इस फिल्म को शाहरुख खान के फैंस ने भरपूर प्यार दिया है। शाहरुख भी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के ज़रिए कनेक्ट रहते हैं। बता दें कि शाहरुख खान ने एक बार फिर अपने फैंस से #asksrk के दौरान बात की है। सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर #asksrk सेशन रखा और फैंस को अपने अंदाज़ में कईं सवालों के जवाब दिए। तो यहां देखिए शाहरुख खान और उनके फैंस के बीच क्या बातचीत हुई।

  • पठान ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये की कमाई
  • फैंस संग दोबारा रखा #AskSRK सेशन
  • शाहरुख खान ने अपने अंदाज में दिए फैंस के जबाव

शाहरुख खान और फैंस के बीच #AskSRK सेशन

आपको बता दें कि शाहरुख खान ने 20 फरवरी को अपने फैंस से बात करने का मन बनाया और अपने ट्विटर हैंडल पर #asksrk सेशन रखा। जिसमें फैंस ने हमेशा की तरह अपने पसंदीदा एक्टर से अपने दिल की बात की। वहीं, शाहरुख खान ने भी फैंस को निराश नहीं किया और उनके कईं सवालों के मज़ेदार जवाब दिए।

एक फैन ने पूछा, ‘आपका कोई लकी नंबर है?’ शाहरुख खान ने जवाब दिया, ‘इस समय कोई भी नंबर 1000 के ऊपर है, हाहाहा।’

एक फैन ने कहा, ‘खान साहब के खिलाफ एफआईआर कर रहा हूं। ये बंदा झूठ बोलता है कि 57 का है।’ शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, ‘प्लीज मत करो यार। ठीक है मैं ही मान जाता हूं कि मैं 30 साल का हूं। मैंने अब आपको सच बता दिया है। इसलिए मेरी अगली फिल्म का नाम जवान है।’

एक फैन ने पूछा, ‘आपकी अच्छी मैरिड लाइफ का राज क्या है?’ शाहरुख खान ने जवाब दिया, ‘गौरी का दिल और दिमाग काफी सिंपल है। उसने हम सभी को परिवार और प्यार की अच्छाई में भरोसा दिलाया है।’

एक फैन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं पूरे देश की तरफ से पूछ रहा हूं कि पठान 2 कब आएगी।’ शाहरुख खान ने रिप्लाई किया, ‘ना सिर्फ पठान 2 बल्कि अपने हर काम का अनाउंमेंट करुंगा और आपसे पर्सनली बात करुंगा। प्लीज वेट करें कि मैं आपको सच बताऊं, फेक न्यूज ना सुने।’

एक फैन ने तो अपनी फोटो शेयर कर कहा, ‘आपके 4 साल के इंतजार में हमने अपनी हालत ऐसी कर ली थी। अब तो क्लीन सेविंग और बाल नहीं कटवा पा रहा हूं। अब मुझे क्या करना चाहिए।’ शाहरुख ने जवाब दिया, ‘काट ले भाई, मैंने भी काट लिए हैं।’

पठान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

शाहरुख खान की ‘पठान’ के बारे में बात करें तो फिल्म ने भारत में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्म वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच गई है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल निभाते नज़र आए।