India News (इंडिया न्यूज़), Jawan-Burj khalifa , दिल्ली:बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। किंग खान की ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच शाहरुख ने अपने भी अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर को लेकर अनाउंसमेंट की है। उन्होनें बताया की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर 31 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। शाहरुख खान ने अपने फैंस का एक्साइटमेंट डबल करते हुए बताया कि फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर की लॉन्चिंग दुबई में बुर्ज खलीफा पर भी होगी।

शाहरुख खान ने किया ये ट्वीट

शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है। जिस तस्वीर में दुबई के बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के एक लुक पोस्टर नजर आ रहा है। इसके साथ ही शाहरुख लिखा है, ‘जवान का जश्न मैं आपके साथ ना मनाऊं ये हो नहीं सकता। आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे, सेलिब्रेट कीजिए जवान मेरे साथ। और क्योंकि प्यार दुनिया की सबसे खूबसूरत फीलिंग है, तो प्यार के रंग में रंग जाए और चलो सभी लाल रंग पहनें, क्या बोलते हो? रेडी!’

 

कब होगी ‘जवान’ रिलीज

एटली कुमार के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान और एटली कुमार पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, योगी बाबू, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे। वहीं, फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो करती नजर आएंगी। बता दे की शाहरुख खान की ये पहली पैन इंडिया फिल्म है।

 

ये भी पढ़ेतीन लाइफलाइन के बावजूद भी आनंद राजू नहीं दे पाए सवाल का जवाब, जानें क्या था सवाल