India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Movies Connection with Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (Bade Miyan Chote Miyan) का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। हाल ही में इस फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें एक्शन उच्च स्तर पर देखने को मिला। बड़े मियां छोटे मियां को लेकर सिनेप्रेमियों की उत्सुकता काफी बढ़ी है। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, उसके आधार पर उनकी ये एक्साइटमेंट दोगुनी होने वाली है।

दरअसल, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मेगा ब्लॉकबस्टर पठान और जवान में बहुत जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिले थे और अब दोनों मूवीज से बड़े मियां छोटे मियां का खास कनेक्शन निकल कर आया है।

शाहरुख खान की फिल्मों से जुड़े अक्षय की फिल्म के तार

आपको बता दें कि फिल्म जवान और पठान बीते साल की दो सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्में साबित हुईं। इन दोनों फिल्मों में एक्शन और स्टंट सीक्वेंस काफी धमाकेदार दिखाए गए, जिन्होंने दर्शकों का दिल बखूबी जीता। इसका श्रेय हॉलीवुड के एक्शन और स्टंट डायरेक्टर क्रैग मैकेयर (Craig Macrae) को जाता है। एक स्टंट मास्टर के तौर पर उन्होंने शाहरुख खान की फिल्मों के एक्शन को डिजाइन किया।

Amar Singh Chamkila से नया गाना तू क्या जाने हुआ रिलीज, Parineeti Chopra-Diljit Dosanjh की दिखी क्यूट केमिस्ट्री – India News

अब खबर है कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में एक्शन डायरेक्टर की कमान भी क्रैग मैकेयर ने संभाली है। फर्स्ट पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार क्रैग बड़े मियां छोटे मियां के एक्शन सीक्वेंस को डिजाइन किया है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि जवान और पठान की तरह डायरेक्टर अली अब्बास जफर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती हुई नजर आ सकती है।

संगीत समारोह में हाथों में हाथ डाले Taapsee Pannu-Mathias Boe ने किया रोमांटिक डांस, बहन शगुन ने भी की परफॉर्मेंस – India News

इन हॉलीवुड फिल्मों के एक्शन डायरेक्टर रह चुके हैं क्रैग मैकेयर

बतौर एक्शन डायरेक्टर क्रैग मैकेयर ने हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। इस दौरान उन्होंने एवेंजर्स- एज ऑफ अल्ट्रॉन और मैड मैक्स, फरी रोड जैसी कई मूवीड के एक्शन सीक्वेंस को तैयार किया है।

Taapsee Pannu-Mathias Boe की शादी से पहला वीडियो हुआ लीक, दुल्हन की एंट्री के दौरान डांस करती दिखी एक्ट्रेस – India News