India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan Jawan Prevue, मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का प्रिव्यू जारी किया गया है। इसे लोग खूब प्यार दे रहें है। सोशल मीडिया पर ‘जवान’ के प्रिव्यू ने धमाल मचा दिया है। इसके साथ ही शाहरुख की ‘जवान’ रिलीज के पहले ही एक नया रिकॉर्ड बना चुकी है। जी हां, जवान के नाम व्यूज का एक नया रिकॉर्ड बन गया है। बता दें कि रिलीज होने के 24 घंटे में ही ‘जवान’ के प्रिव्यू को यूट्यूब पर 5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को मिलाकर इसे 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसने इंडस्ट्री में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘जवान’ का प्रिव्यू 10 जुलाई की सुबह 10.30 बजे रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर को तीन भाषाओं- हिंदी, तेलुगु और तमिल में जारी किया गया। ये वीडियो उस दिन सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो बन गया है। शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी अभी भी कुछ कम नहीं हुई है। इसका उदाहरण ‘जवान’ के प्रीव्यू से देखा जा सकता है। अब इस फिल्म के रिलीज होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहें है।
‘जवान’ का प्रिव्यू देखकर माना जा रहा है कि किंग खान की ये फिल्म में उनकी पिछली फिल्म ‘पठान’ से भी तगड़ा एक्शन होगा। प्रिव्यू की शुरुआत में ही शाहरुख का डॉयलॉग है। “मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं, मां को किया वादा हूं, या अधूरा एक इरादा हूं। मैं अच्छा हूं, बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं! ये खुद से पूछना, क्योंकि मैं भी आप हूं।”
इस आवाज के साथ प्रिव्यू शुरु होता है और फिर धमाकेदार एक्शन सीन्स का सिलसिला जारी रहता है। प्रिव्यू में शाहरुख को गंजा भी दिखाया गया है। फिल्म में शाहरुख खान एकदम अलग और अनोखे अवतार में नजर आ रहे हैं। 2 मिनट 12 सेकंड के प्रिव्यू में शाहरुख के 4 से 5 लुक दिखे हैं।
एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और प्रियामणि जैसी कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण का भी फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस है। ये फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे एटली ने डायरेक्ट किया और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है।
Justin Trudeau:भारत को धमकी देने वाले कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस समय डोनाल्ड…
Rules regarding CM Residence: दिल्ली की सीएम आतिशी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि…
हाल ही में चीन में एचएमपीवी के कई मामले सामने आए थे, जिसके बाद भारत…
India News (इंडिया न्यूज़)Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में आठ जनवरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आसाराम को…
Man father of 87 kids: अमेरिका का एक शख्स 1-2 नहीं बल्कि 87 बच्चों का…
उधर अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर पर हो रहा है है खूनी खेला, इधर तालिबान के साथ मिलकर…