India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Trailer Release with Mission Impossible Dead Reckoning, मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की तैयारी में जुटे हुए हैं। लोग बेसब्री से फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहें हैं। बता दें कि ‘जवान’ के मेकर्स जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं। बताया गया कि फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर ‘मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग’ (Mission Impossible Dead Reckoning) के साथ थिएटर में रिलीज किया जाएगा।

इस दिन रिलीज हो सकता है ‘जवान’ का ट्रेलर

आपको बता दें कि फिल्म ‘जवान’ के ट्रेलर रिलीज की तारीख का खुलासा अभी नहीं किया गया है लेकिन ‘मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग’ भारत में 12 जुलाई को रिलीज हो रही है। माना जा रहा है कि उसी दिन ‘जवान’ का ट्रेलर लॉन्च हो सकता है। इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों ने सोमवार, 3 जुलाई को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि जवान के ट्रेलर को ‘मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

अब फैंस को ट्रेलर का है इंतजार

इस खबर के सामने आने के बाद से फैंस के बीच अटकलें और एक्साइटमेंट तेज हो चुकी हैं, क्योंकि लोग पूरी शिद्दत के साथ ‘जवान’ के ट्रेलर के लॉन्च का इंतजार कर रहें हैं। कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख खान को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाया जाएगा। शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है। इसका निर्माण शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और गौरी खान ने किया है।

 

Read Also: साउथ सुपरस्टार मोहनलाल संग एकता कपूर ने की नए प्रोजेक्ट की घोषणा, पहली पैन इंडिया फिल्म करने को हैं तैयार (indianews.in)