India News (इंडिया न्यूज़), Shahid Kapoor, दिल्ली: बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कहें जैने वाले शाहिद कपूर ने हाल ही में ‘फर्जी’ से धमाल मचा चुके है। वही वह अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ की रिलीज की तैयारी में लगें हुए है जो की 9 जून को रिलीज की जाएगी। इन्हें सब के बीच शाहिद ने इस बात का खुलासा किया है कि उनका घर शादी के बाद कैसा था।

शाहिद कपूर ने किया खुलासा

शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि 2015 में मीरा राजपूत से शादी करने के बाद जब शाहिद उन्हें पहली बार घर लेकर आए थे तो वहां सिर्फ दो चम्मच और एक प्लेट ही थी। इसलिए मीरा ने शिकायत की थी कि तुम्हारें घर में सिर्फ जो चम्म्च और एक थाली है तो तुम रहते कैसे हो? तो इस के जवाब में शाहिद ने कहा था की मैं अकेला ही तो रहता हूं। वही इसके बाद शाहिद ने मीरा से पूछं था की तुम मुझे कैसे देखना चाहती हो।

मीरा ने पहले ही दिन की शिकायत

वही अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शाहिद कपूर ने कहा कि, “मीरा ने कहा कि अगर हमारे पास एक सेट तक नहीं है। अगर कोई गेस्ट आ जाए तो उन्हें किस चीज में खाना देंगे। इसके जवाब में मैने कहा कि मुझे नहीं पता, हम ऑर्डर कर देंगे”

Shahid Kapoor and Mira Rajput PC- Social Media

मीरा ने घर को सजाया

शाहिद ने आगे बताते हुए शाहिद कपूर ने कहा, “मैने और मीरा ने मिलकर घर का इंटीरियर तय किया, मैने कहा कि हम इसे वैसा ही बना सकते हैं जैसा कि तुम चाहती हो, इसके बाद वो काफी खुश हो गई, इसके बाद हमने वैसा ही घर बनाया, हमने मिलकर इसमें खूब काम किया है”

इस दिन मनाते है सालगिरह

बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने जुलाई 8 तारीख को अपनी शादी की वही वह इस साल अपनी 8वीं एनीवर्सरी को एंजॉय करने वाले हैं।

Shahid Kapoor and Mira Rajput’s wedding photos PC- Social Media

 

ये भी पढ़े: महाभारत के शकुनी‌ मामा, गूफी पेंटक का हुआ निधन, भतीजे ने दी जानकारी