India News (इंडिया न्यूज़), Shahid Kapoor and Ranbir Kapoor in Animal Park: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने बीते साल अपनी फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) से बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कहर मचाया था, जिसमें कई बड़ी-बड़ी फिल्मों की छुट्टी कर दी। जी हां, एनिमल ने वर्ल्डवाइड में 900 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। इस फिल्म की रिलीज के साथ ही संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल’ के सीक्वल पर मुहर लगाते हुए लास्ट में इसकी एक झलक भी थिएटर में ही शेयर की थी, जिसका नाम है ‘एनिमल पार्क’ (Animal Park)। इसके बाद ‘एनिमल पार्क’ को लेकर रणबीर कपूर ने हाल ही में अपडेट दिया था।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि एनिमल पार्क में रणविजय (Ranbir Kapoor) और कबीर सिंह (Shahid Kapoor) मिलकर दुश्मनों का खात्मा कर सकते हैं। अब शाहिद कपूर ने हाल ही में ये क्लियर कर ही दिया कि वो संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की इस मूवी का हिस्सा हैं या नहीं।
‘एनिमल पार्क’ में दिखेंगे रणबीर कपूर-शाहिद कपूर
आपको बता दें कि शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन में बिजी हैं। ये फिल्म वैलेंटाइन वीक के खास मौके पर यानी 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही जब शाहिद कपूर से ये सवाल पूछा गया कि क्या किसी भी तरह से ये मुमकिन है कि संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल पार्क’ में ‘रणविजय’ और ‘कबीर सिंह’ साथ नजर आ सके, तो इसका जवाब देते हुए शाहिद कपूर ने कहा,
“एनिमल के रणविजय और कबीर सिंह के साथ आने की उम्मीद बहुत ही कम है, लेकिन कुछ चीजें दर्शकों के लिए बेहद एक्साइटमेंट पैदा करने वाली होती हैं। सच में, ये मेरे हाथ में नहीं है और ये बिल्कुल भी आसान नहीं हैं। इन दोनों की ही दुनिया एक-दूसरे से काफी अलग है। अगर ऐसा कुछ होता है, तो ये बहुत ही अच्छी बात है, लेकिन प्रैक्टिकली क्या ऐसा होना मुमकिन है। क्या हम ऐसा कर सकते हैं, कौन कहानी लिखेगा और ये सब कब होगा, बहुत सी चीजों के पीछे कई प्रैक्टिकल चीजे हैं।”
पहली बार कृति सेनन संग रोमांस करेंगे शाहिद कपूर
बता दें कि शाहिद कपूर पहली बार दिनेश विजन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कृति सेनन (Kriti Sanon) संग रोमांस करते हुए दिखाई देंगे, जो मूवी में एक रोबोट बनी हैं। इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना शाह कर रहें हैं।
Also Read:
- Raghav Chadha ने Parineeti Chopra को किया सपोर्ट, वाइफ के लिए प्यार भरा शेयर किया पोस्ट ।
- Salman Khan और Madhuri Dixit ने हम आपके हैं कौन के आइकॉनिक सीन को किया रीक्रिएट, शर्माते नजर आए एक्टर्स ।
- आर्थिक तंगी का सामना कर रहे Priyanka Chopra और Nick Jonas! लॉस एंजेलिस में अपना 150 करोड़ का छोड़ा घर