इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Farzi Review) ओटीटी की बढ़ती पॉपुलैरिटी और लोगों के दिल में जगह बना चुके अनेक ओटीटी प्लेटफार्म पर अब सभी अभिनेता और अभिनेत्री डेब्यू करना चाहते है। कुछ एक्टर और एक्ट्रेस ने डेब्यू काफी साल पहले ही कर लिया हैं, और कुछ अब कर रहें हैं। जाहिर सी बात है आने वाले समय में बड़े पर्दा का रिप्लेसमेंट ओटीटी ही होने वाला है, इसलिए सभी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर रिलीज की जा रही हैंं।
इसी कड़ी में अब बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने फिल्मों के बाद वेबसीरीज ‘फर्जी’ के साथ ओटीटी पे डेब्यू कर लिया है, जिसपे दर्शकों के अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं। इस वेबसीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं, वहीं शाहिद कपूर, राखी खन्ना,अमोल पालेकर, के के मेनन और विजय सेतुपति के साथ ही इस वेबसीरीज में जबरदस्त स्टारकास्ट भी मौजूद है बता दें, फर्जी वेबसीरीज में कुल 8 एपिसोड मौजूद हैं और हर एपिसोड 60 मिनट का हैं। इसके साथ ही ‘फर्जी’ को क्रिटिक रेटिंग में 3.5/5 रेटिंग मिली हैं।
‘फर्जी’ वेब सीरीज का ट्रेलर
फर्जी की फैंस जमकर कर रहे तारीफ
शाहिद की इस वेबसीरीज को सोशल मीडिया पर दर्शकों के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। इसके साथ ही ट्विटर पर फैंस फर्जी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
Also Read: स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी शादी के बंधन में बंधी, वायरल हो रही है तस्वीरें