इंडिया न्यूज़: (Shahnawaz Pradhan Passes Away) टेलीविजन जगत से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। एंटरटेनमेंट की दुनिया से एक और दिग्गज कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि Mirzapur, ‘द फैमिली मैन’ और ‘खुदा हाफिज’ में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाले एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का 56 की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया है। बताया गया कि शाहनवाज एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे और इसी दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द उठा। इसी के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन लाख कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। शाहनवाज प्रधान का अंतिम संस्कार 18 फरवरी यानी आज किया जाएगा। इस खबर के सामने आने के बाद टीवी इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ रही है। शाहनवाज के निधन पर सोशल मीडिया पर स्टार्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं।
आपको बता दें कि शाहनवाज प्रधान एक अवॉर्ड कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, इसी दौरान उनके सीने में जोर से दर्द हुआ और वो बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी स्थित ‘कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी’ में दाखिल किया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। इस कार्यक्रम में कईं स्टार्स भी शामिल हुए थे। इस बात की जानकारी एक्टर यशपाल शर्मा ने शाहनवाज प्रधान के निधन पर भावुक पोस्ट शेयर कर दी है और साथ ही उन्होने बताया कि उनकी मौत कैसे हुई। कैसे इतने सारे अभिनेताओं के सामने शाहनवाज की हालत बिगड़ी।
शाहनवाज प्रधान के करियर की बात करें तो उन्होने कईं टीवी शोज और फिल्मों में अभिनय का दम दिखाया है। बीते कुछ वक्त में शाहनवाज ओटीटी वर्ल्ड में अच्छा काम कर रहे थे। अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। शाहनवाज ने ‘मिर्जापुर’ में स्वीटी (श्रिया पिलगांवकर) और गोलू (श्वेता) के पिता का रोल प्ले किया था। बता दें कि कुछ वक्त पहले ही शाहनवाज ने ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली थी।
India News (इंडिया न्यूज) Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: श्रावस्ती पहुंचे उत्तर प्रदेश के ने बड़ा दावा किया कि…
India News (इंडिया न्यूज)up news: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड लोगों को कंपकंपा रही…
India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने फर्जी डिग्री बनाने वाले एक…
क्या आपके मन में कभी सवाल आता है कि जब पूरे कश्मीर में सिर्फ हिंदू…
Benefits Of Noni Fruit: इस एक फल को प्राप्त है ऐसा वरदान जो कर देगा पूरी…