India News (इंडिया न्यूज़), Shah Rukh Khan and Farah Khan Reunite, दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फराह खान के साथ 9 साल बाद एक बार फिर से फिल्म करने वाले हैं। दोनों ने आखिरी बार 2014 में फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में साथ काम किया था। जिसके बाद उन्हें किसी भी फिल्म में साथ नहीं देखा गया लेकिन अब यह इतंजार खत्म होने वाला है क्योंकि शाहरुख खान और फराह खान प्रड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर एक साथ नजर आने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि शाहरुख खान फराह खान की आने वाली मसाला फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं। इसके साथ ही सूत्रों के हवाले से पता चला है कि ‘पहले, एक स्टूडियो इसका समर्थन करने वाला था और शाहरुख खान को इसकी हेडलाइन बनाने के विचार पर भी चर्चा हो रही थी, लेकिन अब कहानी में बदलाव आया है’
वहीं मीडिया की खबरों के अनुसार जहां शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज इटली के जवान को पूरा करने और आर्यन खान की नई सीरीज को पूरा करने में बिजी चल रहा है। ऐसे में उनके स्टूडियो ने फराह खान के साथ समझौते पर सिग्नेचर कर दिया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2023 के अंत तक फिल्म की शूटिंग को शुरू कर दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख लीड रोल में नजर नहीं आएंगे यहां तक कि वह किसी भी तरह की एक्टिंग को फिल्में नहीं करने वाले हैं। लेकिन फराह खान शाहरुख को मनाने में लगातार लगी हुई है। आपको बता दें कि फराह और शाहरुख काफी करीबी दोस्त है। यहां तक कि उन्होंने फराह के निर्देशन में बनी सभी फिल्मों में काम किया है। उनकी पहली फिल्म मैं हूं ना थी जिसमें फराह ने निर्देशन किया था। फिल्म को 2004 में रिलीज किया गया था। जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, इसके बाद 2007 में ओम शांति ओम में भी दोनों साथ नजर आए। इसके अलावा 2014 में हैप्पी न्यू ईयर में शाहरुख को फराह की फिल्म में देखा गया।
ये भी पढे़: रश्मिका ने शेयर की प्यारी सी तस्वीर, फैंस ने देख बांधें तारीफों के पुल
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने…
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…